विषय समितियों के अध्यक्ष पदों के चुनाव निर्विरोध

0

पिंपरी। जैसा कि तय माना जा रहा था, पिंपरी चिंचवड़ मनपा की विषय समितियों के अध्यक्ष पद के चुनाव औपचारिकता भर साबित हुए। शुक्रवार को मनपा की विधि समिति, महिला व बालकल्याण समिति, शहर सुधार समिति, क्रीडा, कला, साहित्य व सांस्कृतिक समिति और शिक्षा समिति के अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हुई। प्रभाग समिति अध्यक्ष पद के चुनावों की भांति इन चुनावों से भी प्रमुख विपक्षी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा दूर रहने की भूमिका अपनाये जाने सेे इन चुनावों में भी भाजपा प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता आसान बना था।

इन चुनावों में विधि समिति अध्यक्ष पद पर स्विनल म्हेत्रे, महिला व बालकल्याण समिति अध्यक्ष पद पर चंदा लोखंडे, शहर सुधार समिति अध्यक्ष पद पर सोनाली गव्हाणे, क्रीडा, कला, साहित्य व सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष पद पर उत्तम केंदले, शिक्षा समिति अध्यक्ष पद पर मनीषा पवार निर्विरोध चुने गए। इन समितियों के सदस्यों की कालावधि 14 जून को समाप्त हो गई थी, मगर महामारी कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार ने चुनावों पर रोक लगाई थी। संक्रमण का प्रभाव कम होने के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सर्वसाधारण सभा और चुनाव कराने की अनुमति दी गई।

इसके अनुसार अक्टूबर माह की सर्वसाधारण सभा में पांच विषय समितियों के नुए सदस्यों की नियुक्तियां घोषित की गई। हर समिति में नौ सदस्यों के हिसाब से पांच विषय समितियों की कुल 45 सीटों में से दलीय संख्याबल के अनुसार सत्तादल भाजपा को सर्वाधिक 25, राष्ट्रवादी कांग्रेस को 15 और शिवसेना को 5 सीटें मिली हैं। हर विषय समिति में पार्टीवार नगरसेवकों के संख्याबल के अनुसार भाजपा के 5-5, राष्ट्रवादी कांग्रेस के 3-3 और शिवसेना के 1-1 नए सदस्यों की नियुक्ति हुई है। इसके बाद इन समितियों के सभापति पदों के लिए आज (23 अक्टूबर) चुनाव घोषित किए गए थे।

पुणे संभागीय आयुक्त के प्रतिनिधि के तौर पर महिला व बालकल्याण विभाग के आयुक्त डॉ. ऋषिकेश यशोद इन चुनावों के लिए निर्वाचन अधिकारी घोषित किए गए थे। इस अवसर अतिरिक्त आयुक्त अजित पवार, उपायुक्त अजय चारठणकर, संदीप खोत, मनोज लोणकर, चंद्रकांत इंदलकर, सहायक आयुक्त सुनिल अलमलेकर, अण्णा बोदडे, शिक्षा मंडल की प्रशासन अधिकारी ज्योत्स्ना शिंदे, समाज विकास अधिकारी संभाजी ऐवले, क्रीडा अधिकारी रज्जाक पानसरे आदि उपस्थित थे। नगरसचिव उल्हास जगताप इस सभा का कामकाज संभाला। विषय समितियों के निर्वाचित अध्यक्षों को महापौर उषा उर्फ माई ढोरे और सभागृह नेता नामदेव ढाके ने बधाई दी।

You might also like
Leave a comment