Murlidhar Mohol | पुणे रेल्वे स्टेशन के विस्तार से अन्य शहरों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी – मुरलीधर मोहोल

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Murlidhar Mohol | आगामी 20 वर्ष का विचार कर पुणे रेल्वे स्टेशन का विस्तार किया जाएगा. इससे पुणे की अन्य शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी. यह विश्वास पुणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा महायुति के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल ने व्यक्त किया है. (Murlidhar Mohol)

खडकी कैंटोन्मेंट परिसर में मोहोल की प्रचार सभा का आयोजन किया गया था. इस मौके पर उनके साथ विधायक सिद्धार्थ शिरोले, पूर्व सांसद संजय काकडे, पूर्व उपमहापौर सुनीता वाडेकर, प्रकाश ढोरे, दत्ता खाडे, परशुराम वाडेकर, मुकेश गवली, आनंद छाजेड, कार्तिकी हिवरकर, दुर्योधन भातकर, विजय वेल्हेकर, हर्षद बोडके, प्रवीण गायकवाड, धर्मेश शाह, नितिन शिंदे, डॉ. अजय दुधाणे प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

मोहोल ने कहा कि शहर के पुणे, शिवाजीनगर, खडकी, दापोडी और हडपसर स्टेशन का पिछले दस वर्ष में यात्री केंद्रित विकास किया गया है. इनमें पुणे स्टेशन में कुल 6 प्लेटफॉर्म है. दर दिन यहां से 72 ट्रेनें खुलती है व लोकल 41 फेरियां लगाती है. हर दिन डेढ़ लाख लोग सफर करते है. 750 मीटर लंबी नई चार और लोकल के लिए 600 मीटर लंबी नई दो प्लेटफॉर्म बनेगी. इससे पुणे से 300 ट्रेनें चलेंगी और हर दिन यहां से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 3 लाख हो सकती है.

मोहोल ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने पुणे रेल्वे स्टेशन को देश के सुवर्ण चतुष्कोण रेल्वे रुट के प्रमुख स्टेशन के तौर पर शामिल किया है. इसलिए पुणे रेल्वे स्टेशन से तीसरी और चौथी लाइन जोड़ी जाएगी. फिलहाल पुणे से वाडी के बीच सर्वे का काम चल रहा है. पुणे से लोनावला के बीच तीसरे और चौथे लाइन के लिए राज्य सरकार ने बजट में प्रावधान किया है. सभी रेलवे स्टेशन के विकास के लिए लगातार प्रयास करूंगा.

Murlidhar Mohol | सारसबाग जाने का आनंद कुछ अलग …, मुरलीधर मोहोल ने बचपन की यादों को किया ताजा

You might also like
Leave a comment