Murlidhar Mohol | शहर के लिए बाढ़ नियंत्रण प्लान बनाएंगे – मुरलीधर मोहोल

Murlidhar Mohol

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Murlidhar Mohol | कम समय में अधिक बारिश होने से शहर में पैदा हुई बाढ़ की स्थिति से बचने के लिए शहर में बाढ़ नियंत्रण प्लान बनाया जाएगा. यह आश्वासन पुणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा महायुति के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल ने दिया है. (Murlidhar Mohol)

दत्तवाडी, राजेंद्र नगर, सेनादत्त पुलिस चौकी, नवी पेठ, तिलक रोड, रामबाग कॉलोनी, साने गुरुजी नगर, पर्वती गांव, लक्ष्मीनगर, सातारा रोड परिसर में मोहोल की प्रचार अभियान का आयोजन किया गया था. इस मौके पर शहराध्यक्ष धीरज घाटे, हेमंत रासने, सरस्वती शेंडगे, राजेंद्र काकडे, अमित कंक, प्रशांत सुर्वे, प्रणव गंजीवाले, चंद्रकांत पोटे, संजय देशमुख, छगन बुलाखे, राजू परदेशी, उमेश चव्हाण, राजाभाऊ भिलारे, गणेश भोकरे, नीलेश हांडे, हेमंत जगताप, रवि साने, कपिल जगताप, नीलेश धुमाल उपस्थित थे.

मोहोल ने कहा कि, केंद्र की शहरी बाढ़ नियंत्रण योजना में पुणे, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद और अहमदाबाद शहर शामिल है. मैं जब महापौर था पुणे महापालिका द्वारा इस संदर्भ में बनाया गया प्लान केंद्र सरकार को सौंपा गया था. इस प्लान को मान्यता मिल चुकी है. शहर के विभिन्न भागों में 250 करोड़ रुपए का बाढ़ नियंत्रण का काम होगा.

मोहोल ने कहा कि, बाढ़ के पानी का अंदाज लगाने के लिए सेंसर्स लगाने, खतरनाक जगहों पर कैमरे लगाने, जमीन का जल स्तर बढ़ाने का प्रयास, कल्वर्ट बनाने, नालों की ड्रोन मैपिंग करना, गटरों की क्षमता बढ़ाने, गंदे पानी का प्रबंधने, गैबियन वॉल बनाने, कमांड कंट्रोल रूम बनाने जैसे विभिन्न प्रकार के काम किए जाएंगे. पांच वर्ष पूर्व आंबील ओढया में आई बाढ़ से हुए नुकसान का सामना करने वाले सोसायटियों और नागरिकों के लिए इस योजना के जरिए सुरक्षा के उपाय किए जाएंगे.

Murlidhar Mohol | पुणे रेल्वे स्टेशन के विस्तार से अन्य शहरों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी – मुरलीधर मोहोल