अमेरिका में फंसे पिता ने बेटे के जन्मदिन पर दिया सरप्राइज

पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने निभाई अहम भूमिका

0
पिंपरी।पोलिसनामा ऑनलाइन – वैश्विक महामारी कोरोना से पूरी दुनिया आहत है। इसके संक्रमण से बचने के लिए दुनियाभर के देशों में लॉक डाउन जारी किया गया है। इस लॉक डाउन में जो जहां का तहां फंसा पड़ा है। इसी तरह से अमेरिका में लॉकडाउन की वजह से फंसे एक पिता अपने 15 साल के बेटे को जन्मदिन की बधाई तक नहीं दे पा रहा था। फिर उसने पिंपरी चिंचवड़ शहर में पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने उस मजबूर पिता की भावनाओं को समझा और उसके बेटे को जन्मदिन का ऐसा सरप्राइज दिया जिसे वह जीवनभर नहीं भूल पायेगा। यह सरप्राइज सोशल मीडिया पर छा गया है, हर कोई पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की सराहना कर रहा है।
पिंपरी चिंचवड़ के पिंपले सौदागर इलाके में रहने वाले राजीव शर्मा मार्च माह के शुरू में कारोबार के सिलसिले में अमेरिका गए थे। कोरोना का संक्रमण बढ़ने से वहां अचानक लॉकडाउन की घोषणा हो गई और उसके बाद वे वहीं फंस गए। रविवार को उनके बेटे वत्सल का 15वां जन्मदिन था। उन्होंने ने बेटे को बधाई देने के लिए काफी प्रयास किये मगर तकनीकी दिक्कतों से उनका संपर्क नहीं हो पा रहा था। नतीजन उन्होंने पुलिस की मदद लेने की सोची और शुक्रवार को पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस आयुक्त संदीप बिश्नोई को एक ईमेल भेजकर उनसे मदद मांगी। पुलिस आयुक्त ने भी उन्हें मायूस नहीं किया औऱ राजन शर्मा की याचना को स्थानीय पुलिस को भेजा।
इसके अनुसार सांगवी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर साबले और उनकी एक टीम लोचन परिवार पिंपले सौदागर में जहां रहता है उस रोजलैंड सोसाइटी में पहुंच गई। यहां वत्सल को नीचे बुलवाकर उसे न केवल अमेरिका में फंसे उसके पिता की ओर से भेजे गए बधाई के संदेश को पहुंचाया बल्कि साथ में लाये केक को कटवाकर वत्सल को उसके जन्मदिन पर सरप्राइज भी दिया। उसके इस सेलिब्रेशन में पुलिसवालों के साथ सोसाइटी के रहवासी भी शामिल हुए। वत्सल ने कहा, मेरे लिए यह जन्मदिन बेहद खास हो गया है। ऐसा सरप्राइज मैं कभी नहीं भूल सकता हूं। मैं सभी पुलिसवालों का धन्यवाद देना चाहूंगा। वे यहां आए और मेरे साथ बर्थडे मनाया मेरे लिए इससे बड़ा दिन नहीं हो सकता।’
You might also like
Leave a comment