वेब सीरीज ‘तांडव’ के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज

0

लखनऊ : ऑनलाइन टीम – अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। जिसे देखते हुए सैफ अली खान के घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। इस सीरीज को लेकर अब बवाल मच गया है। बीजेपी के नेता राम कदम ने भी वेब सीरीज को बॉयकॉट करने की मांग की है। ट्विटर पर #BanTandavNow ट्रेंड कर रहा है।

इस बीच अब लखनऊ के हतरतगंज कोतवाली में अमेजन प्राइम इंडिया के कंटेंट प्रमुख के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसके तहत सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर, निर्माता हिमांशु कष्ण मेहरा व लेखक गौरव सोलंकी का नाम एफआईआर में लिखा गया है। इनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है। वहीं, मामले को लेकर जब अधिकारियों को जानकारी मिली तो, सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने भी अमेजन प्राइम इंडिया से पूरे विवाद को लेकर जवाब तलब किया है।

वेब सीरीज ‘तांडव’ को देखने के बाद ये आरोप है कि इसमें हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया गया है। 153A, 295, 505 (1) (b), 505 (2), 469, 66, 66f, 67 के तहत दर्ज की गई है।

You might also like
Leave a comment