पूर्व ABVP नेता ने नोट पर महात्मा गांधी की जगह लगा दी गोडसे की फोटो, जानें क्या है पूरा मामला

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन  – मध्य प्रदेश के एक शख्स पर आरोप है कि उसने 10 रुपए के नोट से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जगह नाथूराम गोडसे की फोटो लगा दी है। एनएसयूआई ने शिवम शुक्ला नाम के शख्स को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का सदस्य बताते हुए एमपी पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। मध्य प्रदेश के सीधी जिले के शिवम शुक्ला पर आरोप है कि उनसे 10 रुपए के नोट का क्लोन बनाकर नाथूराम गोडसे के साथ महात्मा गांधी की फोटो को बदल दिया और उसे फेसबुक पर भी शेयर किया है।

ABVP के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक राहुल चौधरी ने बताया कि ‘शिवम शुक्ला को 2017 में ही संगठन से निकाला जा चुका है। उसके खिलाफ संगठन के नाम का दुरुपयोग करने का आरोप था।’ उसने जो किया है वह निंदनीय है, हम उसका विरोध करते हैं। महात्मा गांधी राष्ट्रपिता हैं और हमारी उनमें श्रद्धा अटूट है।

जानें क्या है पूरा मामला –
19 मई को महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की 111वीं जयंती पर उसे श्रद्धांजलि देने के लिए मध्य प्रदेश के सीधी जिले में खुद को ABVP का महासचिव बताने वाले ने 10 रुपए के नोट पर गांधी जी की तस्वीर की जगह गोडसे की तस्वीर लगाई और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसमें लिखा था कि ‘रघुपति राघव राजा राम, देश बचा गए नाथूराम।अमर महात्मा पूज्य श्री नाथूराम गोडसे जी के जन्म दिवस पर कोटि-कोटि वंदन। नाथूराम गोडसे अमर रहे।’ शख्स ने गोडसे को नायक बताते हुए फेसबुक पर यह पोस्ट शेयर किया था। शिवम के इस आपत्ति जनक पोस्ट के बाद मध्य प्रदेश में बवाल मच गया। इस पोस्ट के लिए एनएसयूआई ने शिवम शुक्ला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

इधर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने सीधी कोतवाली में शिवम के खिलाफ भारतीय रुपये से छेड़छाड़ और गांधी के हत्यारे गोडसे का प्रचार करने के आरोप में देशद्रोह के तहत शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपने शिकायत में कहा कि महात्मा गांधी को मानने वालों को उकसाने का काम किया है, ऐसे में लॉकडाउन के दौरान दोनो पक्षों में विवाद हो सकता है।

You might also like
Leave a comment