राजस्थान में बढ़ रहा कोरोना, 24 घंटे में 76 नए केस, सात हजार के पार हुआ आकड़ा

जयपुर : समाचार ऑनलाइन – कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है। हर दिन कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। भारत में भी इसका भयंकर रूप सामने आ रहा है। राजस्थान में भी ये महामारी जोरो से फ़ैलतींजा रही है।
राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राजस्थान में कुल 76 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है। इसके साथ ही राजस्थान का आकड़ा 7376 हो गया है। इतने लोगों में से 4056 मरीज ठीक हो कर अपने घर लौट आये है वहीं 3153 लोग अभी भी कोरोना संक्रमित है। राज्य में अब तक कोरोना से 167 लोगों की जान गई है।
76 new COVID19 positive cases reported in the state today; the total number of positive cases in the state now stands at 7376: Rajasthan Health Department pic.twitter.com/05sK5uxbCg
— ANI (@ANI) May 26, 2020