पिंपरी-चिंचवड़ के  देहुरोड में अश्लील VIDEO वायरल करने की धमकी देकर युवती के साथ गैंगरेप 

pune-crime-rape-case-registered-on-policeman-laxman-gangadhar-raut-of-pune-rural-police-in-chaturshringi-police-station-29-years-old-lawyer-give-complaint

पुणे, 4 जून : अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 20 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप करने की चौंकाने वाली घटना मावल तालुका के देहुरोड शहर में घटी है। इस मामले में दो नाबालिग लड़कों के साथ चार लोगों को पुलिस ने कब्जे में लिया है।  इस घटना से परिसर में खलबली मच गई है। लोगों में भारी नाराजगी है।

इस मामले में पीड़ित युवती ने देहुरोड पुलिस टशन में शिकायत दर्ज कराई है।  शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 342, 376 (1 ), 376 (ड ), 377, 323, 504, 506, 120 (ब ), आईटी एक्ट 67, अनुसूचित जाती अत्याचार प्रतिबंध अधिनियम की धारा 3 (1 ) (12 ) के तहत केस दर्ज किया गया है।

इस घटना को लेकर अरबाज जाविद खान, मुस्ताक सलीम सय्यद, सोहेल शेरअली पिरजादे, रियाज जाविद खान सहित नाबालिग लड़को को देहुरोड पुलिस ने कब्जे ले लिया है।

पांच महीने पहले पीड़ित लड़की का अश्लील वीडियो बनाया गया था।  इसके बाद आरोपियों ने जबरन उसके साथ बार-बार शारीरिक संबंध बनाया।  इससे युवती तंग आ चुकी थी।  उसने घटना की जानकारी अपने घर वालों को दे दी।

इसके बाद पीड़ित लड़की की शिकायत पर देहुरोड पुलिस स्टेशन में एट्रोसिटी कानून के तहत कार्रवाई करते हुए बलात्कार का केस दर्ज  किया गया।  शिकायत में बताया गया कि आरोपियों ने कमरे में और श्मशान भूमि के पास निर्जन स्थान में बलात्कार किया था।  देहुरोड पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया है।  पीड़ित लड़की का सरकारी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है और उसकी स्थिति अच्छी है।  इस मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त संजय नाइक-पाटिल कर रहे है।