Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune |श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति का शानदार जुलूस के साथ विसर्जन; मयूरपंख रथ बना भक्तों के आकर्षण का केंद्र

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune | फूलों की आकर्षक सजावट और कोल्ड फायर की विद्युत रोशनाई करने वाली पारंपरिक मयूरपंख रथ में विराजमान होकर हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बाप्पा का शानदार जुलूस के साथ शुक्रवार की सुबह विसर्जन हुआ.(Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune)

 प्रथा परंपरा के अनुसार गुरुवार की सुबह महात्मा फुले मंडई के लोकमान्य तिलक के पुतले और मान के पांचों गणपतियों का ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट’ की तरफ से पुष्पहार अर्पित कर वैभवशाली विसर्जन जुलूस की शुरुआत हुई. 132 वर्षों से विसर्जन जुलूस में शामिल रथ में आकर्षक मयूरपंख लगाकर उसे सजाया गया था. इस पर फूलों की आकर्षक सजावट की गई थी. इस मयूरपंख रथ में श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी की गणपति रखी गई थी.(Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune)

ट्रस्ट के ट्रस्टी व उत्सव प्रमुख पुनीत बालन के हाथों आरती होने के बाद बाप्पा के विसर्जन जुलूस में शामिल हुए. रात 12 बजे तिलक पुतले से विसर्जन जुलूस की शुरुआत हुई. खुद पुनीत बालन रथ के सारथी बने थे. बेलबाग चौक में मयूररथ पहुचने के बाद सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक के हाथों बाप्पा की आरती हुई. विसर्जन जुलूस में इस रथ के आगे शिवाजीराजे मर्दानी पथ के जरिए की गई लुभावनी प्रदर्शन उपस्थित लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा था.

जबकि समर्थ, रमणबाग और श्रीराम पथक के ढोल पथक की धुन ने जुलूस का उत्साह बढ़ा दिया.
विसर्जन जुलूस के मार्ग पर जगह जगह होने वाली फूलों की बारिश, रथ पर की जा रही कोल्ड फायर की विद्युत
आतिशबाजी के कारण जुलूस पर भक्तों की नजरें टिकी रह गई.
सुबह छह बजे तिलक चौक में मयूररथ के पहुंचने के बाद महापालिका के अतिरिक्त आयुक्त विकास ढाकणे
के हाथों बाप्पा की आरती हुई और बाप्पा विसर्जन के लिए आगे बढ़े. सुबह सवा छह बजे
श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति का भक्ति भाव से भावपूर्ण विसर्जन किया गया.

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट के गणपति के बाप्पा का विसर्जन जुलूस उत्साह और
उमंग के साथ सम्पन्न हुआ. पुलिस प्रशासन द्वारा लक्ष्मी रोड विसर्जन जुलूस के लिए प्रवेश दिए जाने के बाद
हम शामिल हुए. कम से कम समय में यह जुलूस समाप्त करने का हमने प्रयास किया.
इसके अनुसार गत वर्ष कम की तुलना में कम समय में जुलूस समाप्त किया.
इस उत्सव में सेवा देने वाले पुलिस,
महापालिका अधिकारी, मंडल के पदाधिकारियों और सभी कार्यकर्ताओं का दिल से आभार!

– पुनीत बालन (ट्रस्टी और उत्सव प्रमुख, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट)

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Punit Balan | अभिनेता सिध्दार्थ जाधव और सौरभ गोखले ने खींचा श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट
के बाप्पा का रथ

You might also like
Leave a comment