Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune | अजीत पवार, पंकजा मुंडे, शोभाताई धारीवाल के साथ कई मान्यवरों ने किया ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट’ के बाप्पा का दर्शन

0

सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक ने पत्‍नी के साथ की महाआरती

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune | गणेशोत्सव के 7 वे दिन सुबह से ही  हिंदुस्तान के पहले  सार्वजनिक गणपति ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट’ के  बाप्पा के दर्शन करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी.  सोमवार का दिन होने के कारण भक्त भी दर्शन के लिए दिन भर लाइन में लगे थे.  सुबह  में राज्य के  उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने  ट्रस्ट के  श्री की  आरती कर दर्शन किया. इसके कुछ देर बाद भाजपा नेता  पंकजा मुंडे, मनसे के अमित ठाकरे ने भी  श्री के  दर्शन किए. इस मौके पर  ट्रस्ट के ट्रस्टी और उत्सव प्रमुख पुनीतदादा बालन  ने अजीत पवार और अमित ठाकरे को सम्मानित किया जबकि   मंडल के अध्यक्ष संजीव जावले ने  पंकजा मुंडे को  सम्मानित किया. (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune)

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ  राज्य महिला आयोग की  अध्यक्षा रूपाली चाकणकर, राष्ट्रवादी के शहराध्यक्ष और पूर्व महापौर दीपक मानकर, राष्ट्रवादी के पुणे कार्याध्यक्ष प्रदीप देशमुख  ने भी बाप्पा के दर्शन किए. अजीत पवार ने आरती और  दर्शन के बाद ऐतिहासिक ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी भवन’ का निरीक्षण किया. अजीत पवार  भवन की कुछ चीजे बड़े उत्साह से देख रहे थे. इस मौके पर  ट्रस्ट के  पदाधिकारी और पुनीतदादा बालन ने भवन के बारे में  अजीत पवार को जानकारी दी. भाजपा नेता पंकजा मुंडे के साथ विधायक   माधुरी मिसाल, भाजपा की स्वरदा बापट  ने भी श्री के  दर्शन किए. (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune)

शाम में  भक्तो की भारी भीड़ देखने को मिली. शाम  साढे सात बजे पुणे के  सह पुलिस आयुक्त संदीप  कर्णिक, आर.एम.डी. फाउंडेशन की   उपाध्यक्षा शोभाताई धारीवाल, आर.एम.डी. फाउंडेशन की  अध्यक्षा जान्हवी धारीवाल बालन, अभिनेत्री श्वेता तिवारी, विशेष पुलिस महानिरीक्षक डॉ. जालिंदर सुपेकर, पूर्व सनदी अधिकारी निंबालकर के साथ अन्य   मान्यवर महाआरती के लिए दाखिल हुए.

सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक ने अपनी पत्‍नी के साथ महाआरती की.
अन्‍य मान्यवरों के हाथों भी महाआरती हुई. सभी मान्यवरों को ट्रस्ट के ट्रस्‍टी और उत्सव प्रमुख पुनीतदादा बालन
और जान्हवी धारीवाल बालन ने सन्मानित किया जबकि मंडल के अध्यक्ष संजीव जावले ने
शोभाताई धारीवाल को सन्मानित किया. देर रात तक भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही थी.
ऐसी भीड़ में कई मान्यवरों ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के दर्शन किए.

आज रात 8 बजे फिल्‍म अभिनेता शरद केलकर के हाथों महाआरती होगी. यह जानकारी ट्रस्ट की तरफ से दी गई है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Ganpati Immersion 2023 | पुणे के प्रमुख गणपति मंडल शाम 6 बजे के बाद विसर्जन जुलूस में शामिल होंगे

Satish Mundada | सतीश मुंदडा को राज्य कर सहायक आयुक्त पद पर प्रमोशन

You might also like
Leave a comment