खुशखबरी! SBI ने दिया ग्राहकों को तोहफा, 1 जुलाई से लोन होगा सस्ता

0

नई दिल्ली : पोलीसनामा ऑनलाईन – देश के सबसे बड़े बैंकों में एक एसबीआई ( SBI ) ग्राहकों को तोहफा देने जा रही है। दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से रेपो रेट में की गई कटौती के बाद अब सबसे पहले ग्राहकों को ये फायदा एसबीआई देने जा रहा है। बता दें कि एसबीआई ने मार्च 2019 में ही अपनी सेविंग्स डिपॉजिट और कर्ज दरों को RBI रेपो रेट से जोड़ने की घोषणा कर दी थी। इसीलिए आरबीआई के ब्याज दरों (रेपो रेट) में की गई 0.25 फीसदी की कटौती का फायदा एसबीआई कस्टमर्स को तुरंत मिलेगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 जुलाई से इसके जरिए लिंक सभी लोन 0.25 फीसदी तक सस्ते हो जाएंगे। बता दें कि एसबीआई 1 मई से लोन को लेकर बड़ा बदलाव कर चुका है। बैंक ने रेपो रेट को बैंक दरों से जोड़ दिया है। यह फैसला एक लाख रुपये से ज्यादा के लोन पर लागू है। हालांकि इसमें सभी ग्राहकों को फ़ायदा नहीं मिलेगा। एसबीआई द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक, आरबीआई द्वारा नीतिगत दरों में बदलाव का फायदा ग्राहकों को तुरंत देने के उद्देश्य से सेविंग डिपॉजिट और कम अवधि के कर्ज की ब्याज दर को रेपो रेट से जोड़ने का फैसला एक मई 2019 से लागू हुआ। हालांकि इससे एसबीआई के सभी ग्राहकों को फायदा नहीं होगा। नया नियम सिर्फ उन्हीं खातों पर लागू होगा, जिनमें एक लाख रुपये से अधिक राशि हो।

You might also like
Leave a comment