खुशखबरी! आम आदमी को इन टैक्स से मिल सकती है राहत, सरकार कर रही है तैयारी

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – कोरोना महामारी संक्रमण के कारण पूरी अर्थव्यवस्था हील गई है। इस को देखते हुए केंद्र सर्कार एक बड़ा ऐलान कर सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फाइनेंशियल सेक्टर के रेगुलेटर के साथ बैठक में शेयर बाजार के घरेलू निवेशकों को मदद देने पर बात हुई।

मिली जानकारी के मुताबिक घरेलू निवेशकों को मदद करने के लिए सेबी ने अलग-अलग विकल्पों पर प्रस्ताव रखा है। बैठक में शेयर बाजार से जुड़े तीन मुद्दे उठे. इस में बाजार में उतार-चढ़ाव, घरेलू निवेश को बढ़ाना शामिल है।

घरेलू निवेशक एक साल तक शेयर रखने के बाद बेचते हैं तो उन्हें 20% लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स चुकाना पड़ता है। एनआरआई के लिए इस टैक्स की दर 10% है।

घर की बिक्री से हुए कैपिटल गेन से अधिकतम दो घर खरीद सकते हैं. लेकिन, टैक्स में छूट का दावा करने के लिए कैपिटल गेन 2 करोड़ रुपए से ज्यादा नहीं होना चाहिए। हालांकि यह छूट जीवन में सिर्फ एक बार ली जा सकती है।

You might also like
Leave a comment