OTT प्लेटफॉर्म पर कल रिलीज हो रही है ‘गुलाबो सिताबो’, जानें ऑनलाइन रिलीज करना फायदा या नुकसान?

0

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाइन – ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कल अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म गुलाबो सिताबो रिलीज होगी। इससे आप अमेज़न प्राइम में देख सकते है। गुलाबो सिताबो के बाद और भी कई सारी फिल्में ऑनलाइन रिलीज होने के लिए लाइन पर खड़ी है। मौजूदा हालातों को देखते हुए किसी को मालूम नहीं है कि कब स्थितियां सामान्य होंगी और फिल्में थियेटर्स पर रिलीज हो पाएंगी। हालांकि इस लॉकडाउन में डिजिटल प्लेटफॉर्म के अच्छे दिन जरूर आ गए हैं। जब सिनेमाघरों मे ताले लटके हुए हैं, तब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं।

ऑनलाइन रिलीज करना फायदा या नुकसान ?
थियेटर्स बनाम चार दीवारी – बड़े पर्दे पर फिल्म देखना और घर की चार दीवारी में बैठकर फिल्म का लुत्फ उठाना ऐसे में फर्क तो काफी आएगा। आंकड़ों के लिहाज से भी ओटीटी पर रिलीज करना कई मायनों में फिल्ममेकर्स के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा। किसी भी बड़े बजट फिल्म का सफल होना तभी संभव होता है जब वो अपनी लागत से ज्यादा कमाई करके दिखाए। जब फिल्में सिनेमाहॉल में रिलीज होती थीं, तब एडवांस बुकिंग के जरिए भी मोटी कमाई कर ली जाती थी। लेकिन, यहां ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऐसा होता नहीं दिखेगा। यहां सीधे एक तारीख पर फिल्म रिलीज होगी।

लीक होने का खतरा कम – यहां फिल्म को रिलीज करने से पहले उसके लीक होने का डर भी सभी को सताता है। कोई बड़ी फिल्म अगर रिलीज से पहले लीक हो जाए तो भारी नुकसान उठाना पड़ता है। बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्मे हैं जो पाइरेसी का शिकार हुई हैं। अगर यही फिल्में डिजिटल पर रिलीज होती हैं तो पाइरेसी का खतरा काफी कम हो जाएगा। जब कम समय में फिल्म लाखों लोगों तक पहुंच जाएगी, ऐसे में पाइरेसी का कोई मतलब ही नहीं रह जाएगा।

100 करोड़ का ट्रेंड नहीं – बॉलीवुड में कोई फिल्म 100 करोड़ कमा जाए, तो उसे सुपरहिट बता दिया जाता है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस नंबर से तय किया जाता है कि फिल्म ने दर्शकों के दिल पर राज किया है या नहीं। लेकिन, अगर फिल्म अब सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी तो ये ट्रेंड भी खत्म होता दिखेगा। अब इसका सीधा कारण ये है कि ऑनलाइन पर सफलता मापने का जरिया है-व्यूअरशिप।

You might also like
Leave a comment