हिंदुस्तान में कोरोना वायरस का आधा मामला मरकज लिंक से, इन 23 राज्यों में तब्लीगी जमात से फैला कोरोना

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना वायरस से हर दिन हजारों की संख्या में मौतें हो रही है। पूरी दुनिया में अब तक कोरोना से 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत की बात करें तो देश में मरने वालों की संख्या 496 हो गयी है। जबकि पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 हजार के पार चली गयी है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों की मानें तो देश में अब तक जो आंकड़े आए हैं उनमें से अधिकांश दिल्‍ली के निजामुद्दीन में आयोजित तब्‍लीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की मानें तो अब तक देश में कोरोना संक्रमण के 14,378 केस सामने आए है जिनमें से 4,291 यानी 29.8 फीसद मामले अकेले तब्‍लीगी जमात के आयोजन से ही जुड़े हुए हैं।

 

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि तब्‍लीगी जमात से संबंधित मरीज देश के 23 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में पाए गए हैं। कोविड-19 मरीजों की संख्या के लिहाज से टॉप 10 राज्यों में पांच राज्य ऐसे हैं जहां जमाती मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। तमिलनाडु में 84 फीसद, दिल्ली में 63 फीसद, तेलंगाना में 79 फीसद, आंध्र प्रदेश में 61 जबकि उत्तर प्रदेश के 59 फीसद संक्रमित मरीज या तो तब्लीगी जमात से हैं या इन जमात के लोगों के संपर्क में आए थे। सरकार की मानें तो देश में संक्रमण से मृत्यु दर 3.3 फीसद है जो दूसरे कई मुल्‍कों के मुकाबले काफी कम है।

जानकारी के मुताबिक,  कुछ राज्यों में तो अकेले तब्‍लीगी जमात से जुड़े 91 फीसद मरीज तक पाए गए हैं। असम में 35 में से 32 मामले यानी 91 फीसद, अंडमान में से 12 में से 10 यानी 81 फीसद केस जमात से हैं। अरुणाचल प्रदेश में अभी तक एक मामला सामने आया जो तब्‍लीगी जमात से जुड़ा है।

You might also like
Leave a comment