अस्सलाम वालेकुम से बदला हंदवाड़ा एनकाउंटर का रुख, फिर ढेर हुआ लश्कर का टॉप कमांडर हैदर

0

श्रीनगर :पोलिसनामा ऑनलाइन – कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 13 घंटे तक चले एनकाउंटर में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। लश्कर का टॉप कमांडर हैदर समेत दो आतंकी ढेर हो गया। इस दौरान 44 वर्षीय कर्नल आशुतोष शर्मा 21 राष्ट्रीय राइफल्स की बटालियन को कमांड कर रहे थे। वह कंपनी कमांडर मेजर अनुज सूद (30), नायक राजेश कुमार (29), लांस नायक दिनेश सिंह (24) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर सागीर पठान उर्फ काजी (41) के साथ शनिवार शाम 5:30 बजे के बाद उस घर में घुसे और अंदर फंसे परिवार को बाहर निकालने में सफल रहे, लेकिन खुद घिर गए। इसके बाद उनकी ओर से कोई संकेत नहीं मिल रहा था।

एक अख़बार में छपी खबर के मुताबिक, 6 बजे से 10 बजे रात तक हमने उनसे और टीम के अन्य सदस्यों से संपर्क करने के सभी तरीकों के बारे में सोचा और आजमाया, लेकिन ऐसा नहीं कर पाए। 4 घंटे बाद रात करीब 10 बजे उत्तर मिला। कर्नल के फोन पर किए गए कॉल का जवाब देते हुए उधर से कहा गया, अस्सलाम वालेकुम।’ इसके बाद 4 घंटे से रुकी गोलीबारी दोबारा शुरू हो गई। रातभर दोनों ओर से फायरिंग होती रही। अब सुरक्षाबलों के सामने कोई वजह नहीं थी जो उन्हें रोकती।

एनकाउंटर के शुरुआती घंटों में उनके हाथ बंधे हुए थे। उन्हें इंटेलिजेंस इनपुट मिला था कि घर में परिवार को बंधक बनाया गया है। सुरक्षाबलों को चिंता थी कि उस परिवार को नुकसान ना पहुंचाया जाए। इसलिए कर्नल शर्मा और उनकी टीम परिवार को बचाने अंदर गई। सुबह होने के बाद गोलीबारी थमी। बाद में जब सुरक्षाकर्मी घर के अंदर घुसे तो दो आतंकवादियों के शव मिले। इनमें से एक की पहचान पाकिस्तानी आतंकवादी हैदर के रूप में हुई, जोकि कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर था। इधर शहीद सैनिकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी।

You might also like
Leave a comment