Punit Balan Group | अंतर्राष्‍ट्रीय साइकलिस्‍ट बिलाल अहमद डार के ओलंपिक के सपने को पुनीत बालन ग्रुप देगी ताकत

Punit Balan Group | Punitt Balan Group will give strength to international cyclist Bilal Ahmed Dar’s Olympic dream

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Punit Balan Group | कश्मीर वैली के एकमात्र अंतर्राष्‍ट्रीय साइकलिस्‍ट बिलाल अहमद डार के ओलंपिक के सपने को पुनीत बालन ग्रुप से ताकत मिलेगी. डार के ओलंपिक मिशन के लिए पुनीत बालन ग्रुप मदद करेगी. इस संबंध में सहयोग करार हाल ही में सम्‍पन्‍न हुआ है. इस करार से ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने का उनका सपना पूरी करने में मदद मिलेगी.

पुणे का पुनीत बालन ग्रुप 2018 से जम्मू और कश्मीर घाटी में विभिन्‍न सामाजिक गतिविधियां चला रही है. इसके अलावा यहां विभिन्‍न खेल क्षेत्र में प्रदर्शन करने वाले युवाओं को पुनीत बालन ग्रुप की तरफ से हर तरह की मदद दी जा रही है. इस वजह से यहां के युवाओं के लिए अब अंतर्राष्‍ट्रीय स्पर्धां में भाग लेना संभव होने लगा है. इनमें प्रमुख रुप से इस गुट के आफरीन हैदर (तायकांडो), मुहम्मद सलीम (साइकलिंग) उमर शाह (क्रिकेट) और उमीर सय्यद (खो खो) खिलाडियों के साथ अब तक करीब पांच हजार से अधिक युवाओं को सपोर्ट किया है.(Punit Balan Group)

अब इस ग्रुप ने कश्मीर वैली के एकमात्र अंतर्राष्‍ट्रीय साइकलिस्‍ट बिलाल अहमद डार के साथ हाल ही में करार किया है. इस करार के तहत डार को ओलंपिक में शामिल होने के लिए लगने वाली सभी तरह की मदद बालन ग्रुप के जरिए की जाएगी.(Punit Balan Group)

इस बीच पुनीत बालन इंद्राणी बालन फाउंडेशन के जरिए कश्मीर घाटी में कई सामाजिक उपक्रम चलाएं जा रहे है. आतंकवाद ग्रस्त बच्‍चों के शिक्षा की जिम्‍मेदारी उन्‍होंने उठाई है. सेना के सहयोग से अति संवदनशील भाग में स्‍कूलें चल रही है.

 

जम्मू और कश्मीर में काफी क्षमता और प्रतिभा है.
यहां के खिलाडियों को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है.
ताकि अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर खेल स्पर्धां में भारत का प्रतिनिधित्व करने
और व्यावसायिक स्पर्धा करने व देश के लिए पदक जीतने का सपना पूरा किया जा सके.
इसलिए इन खिलाडियों को सभी तरह की मदद पुनीत बालन ग्रुप और इंद्राणी बालन फाउंडेशन के जरिए कर
ने के लिए हम वचनबध्द है.

– पुनीत बालन, अध्यक्ष, पुनीत बालन ग्रुप.

 

Web Title :  Punit Balan Group | Punitt Balan Group will give strength to
international
cyclist Bilal Ahmed Dar’s Olympic dream