हुसेन दलवाई ने की मिलिंद एकबोटे पर कार्रवाई की मांग

0

पुणे : समस्त हिंदु आघाडी के कार्याध्यक्ष मिलिंद एकबोटे ने हमेशा की तरह एक बार फिर से पुणे के कोंढवा में मुस्लिम विरोधी जहर उगला है। इस पर राज्य सरकार द्वारा कार्रवाई करने की मांग पूर्व सांसद, राज्यसभा सदस्य हुसेन दलवाई ने की है। गृहमंत्री अनिल देशमुख को पत्र लिख कर उन्होंने यह मांग की है।

एकबोटे व संभाजी भिडे हमेशा समाज में दूरी निर्माण करने की कोशिश करते हैं। सांगली मिरज व सतारा के वाई में साथ ही कोरेगांव भीमा दंगे में प्रत्यक्ष हाथ होने के बाद भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।

अल्पसंख्यक समाज में अगर कोई सिर्फ गलत बयान दे दे तो कार्रवाई की मांग की जाती है और करवाई भी होती है। शारजिल उस्मानी के संबंध में सरकार उचित निर्णय ले। न्याय के संबंध में समान दृष्टिकोण होना आवश्यक है। महाराष्ट्र सरकार पुणे में हुई घटना के संबंध में कार्रवाई करे यह मांग पूर्व सांसद हुसेन दलवाई ने की है।

महाराष्ट्र में रोज हिंसा कराने की बहुत सारी कोशिशे की जा रही है। महाविकास अघाड़ी की सरकार बनने के बाद कुछ लोगो को परेशानी हुई है। दलवाई ने कहा कि इसके साथ ही संभाजी ब्रिगेड, संभाजी सेवा संघ जैसी संगठन की वजह से इन जातिवादियों को ज्यादा मौका नहीं मिलता है। इन संगठनों की प्रशंसा की जानी चाहिए।

You might also like
Leave a comment