आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया तोहफा, सस्ती हो गई होम लोन की EMI 

0
नई दिल्ली : पुलिसनामा ऑनलाईन – आईसीआईसीआई बैंक ने पाने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है । बैंक ने विभिन्न अवधि के लोन पर ब्याज दर में कटौती की है । बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट 0. 10% कम करने की  घोषणा की है । नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है । भारतीय रिज़र्व बैंक ने फरवरी से अब तक रेपो दरों में 0. 75% की कटौती की है । उसने बैंकों से इसका लाफ जल्द से जल्द ग्राहकों को देने के लिए कहा है ।
कितना सस्ता हुआ लोन 
कटौती के बाद अब 1 साल की अवधि वाले कर्ज के लिए MCLR  घटकर 8. 65% हो गई है । बैंक के एक माह और छह माह की अवधि वाले लोन पर ब्याज दर 0. 10% घटकर क्रमशः 8. 40% और 8. 60% रह गई है ।
क्या है MCLR 
MCLR को मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ लेंडिंग रेट भी कहा जाता है । इसमें बैंक अपने फंड की लागत के हिसाब से लोन की  दरें तय करते है । इसके बढ़ने से  आपके बैंक से लिए गए सभी तरह के लाओं महंगे हो जाते है ।
MCLR कम होने से होता है ये खास असर 
MCLR कम होने से आम आदमी को सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि उसका मौजूदा लाओं सस्ता हो जाता है और उसे पहले की तुलना में कम ईएमआई देनी पड़ती है ।
कैसे तय होता है MCLR 
मार्जिनल का मतलब होता है अलग से या अतिरिक्त। जब भी बैंक लेंडिंग रेट तय करता है तो वो बदली हुई स्तिथि में खर्च और मार्जिनल कॉस्ट को भी कैलकुलेट करते है । MCLR को तय करने के लिए चार फैक्टर को ध्यान में रखा जाता है । इसमें फंड का अतिरिक्त चार्ज भी शामिल होता है । नेगेटिव कैरी ऑन सीआरआर भी शामिल होती है । साथ ही ऑपरेशन कॉस्ट ऑन  टेन्योर प्रीमियम शामिल होता है ।
You might also like
Leave a comment