फ़ूड एंड पैकेजिंग हल्दीराम पर साइबर हमला; हैकर्स दवारा लाखों की मांग

0

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर – देश की प्रसिद्ध फ़ूड एंड पैकेजिंग कंपनी हल्दीराम पर साइबर हमला होने की घटना सामने आई है । इस प्रकरण में कंपनी की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है । साइबर हमलावरों ने कंपनी के कई विभाग का देता डिलीट कर दिया है। इस घटना के बाद कंपनी को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। डेटा वापस करने के लिए साइबर हमलावरों ने 7 लाख रुपए की मांग की है।

कंपनी के मीडिया अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार फ़ूड एंड पैकेजिंग कंपनी हल्दीराम की नोएडा में कॉर्पोरेट ऑफिस है। कंपनी का आईटी विभाग में यही कार्यरत है. 12 और 13 जुलाई की रात कॉर्पोरेट ऑफिस पैर साइबर हमला किया गया था । इस वायरस अटैक से कंपनी के मार्केटिंग बिज़नेस से लेकर अन्य कई विभाग का डेटा गायब हो गया है । साथ ही कई विभागों का डेटा डिलीट कर दिया गया है।

शिकायत के अनुसार कंपनी की कई फाइल गायब हो गई है। उच्च अधिकारियों की फाइल गायब होने की जानकारी मिलने पर इंटेरनल जांच की गई । इसी दौरान साइबर हमलावरों ने चैट के दौरान अधिकारियों से 7 लाख रुपए की मांग की।
मिली जानकारी के अनुसार कोविड काल में जुलाई महीने में दुनियाभर में कई कंपनियों पर साइबर अटैक हुआ था। इस दौरान हल्दीराम कोपनी पर भी हमला हुआ था। अब इस मामले में कंपनी के आईटी प्रमुख अजीज खान दवारा शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है।

You might also like
Leave a comment