स्टार ऑलराउंडर ब्रावो चले अपने देश, चेन्नै सुपर किंग्स को बड़ा झटका

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – चेन्नै सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो इस सीजन से बाहर हो गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में लगी चोट के बाद ब्रावो स्वदेश लौट रहे हैं। चेन्नै सुपर किंग्स के लिए बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि ब्रावो को अंतिम ओवर्स का विशेषज्ञ माना जाता है और प्वाइंट्स टेबल में चेन्नै सुपर किंग्स फिलहाल सबसे निचले पायदान पर है।

वह 10 में से सिर्फ तीन मैच ही जीत पाई है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में चोट के कारण ब्रावो आखिरी ओवर नहीं फेंक पाए थे। दिल्ली को आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए थे। अक्षर पटेल ने रविंद्र जडेजा के ओवर में तीन छक्के लगाकर मैच जीत लिया था।

धोनी के कंधे पर फिलहाल इस टूर्नामेंट को लेकर काफी बोझ है, क्योंकि मैच जिताऊ साबित नहीं हो पाए हैं। धोनी को अपने इस कैरिबियाई दोस्त पर काफी विश्वास है और उन्होंने काफी मुश्किल समय में ब्रावो पर दांव खेला है और ब्रावो ने भी उन्हें कभी निराश होने का मौका नहीं दिया है, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में उन्हें इस दोस्त का साथ नहीं मिल पाएगा। धोनी उन्हें काफी मिस करेंगे, क्योंकि इंडियन प्रीमीयर लीग ( आईपीएल ) में चेनई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए पिछले कई सालों से खेलने के कारण ड्वेन ब्रावो से उनका खास कनेक्शन है। इस कैरिबियाई क्रिकेटर को म्यूजिक का काफी शौक है। पिछले माह धोनी के 39वें जन्मदिन ( 7 जुलाई) पर ब्रावो ने एक खास वीडियो बनाया था, जिसका नाम उन्होंने ‘हेलिकॉप्टर 7’ रखा था।

You might also like
Leave a comment