ईडी ने विकास दुबे की पत्नी से बंद कमरे में की पूछताछ

0

लखनऊ. ऑनलाइन टीम – कानपुर के बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे की अकूत संपत्तियों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रहा है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने विकास दुबे के सहयोगी जय वाजपेयी द्वारा कथित रूप से अर्जित की गई अवैध संपत्ति संबंधी का मामला आयकर विभाग (आईटी) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सौंपा था। ईडी ने इसी जांच के सिलसिले में विकास दुबे की पत्नी को समन जारी करके बयान के लिए निदेशालय में बुलाया था। बुधवार को वह अपने बेटे के साथ कार से ईडी के दफ्तर पहुंची। यहां बंद कमरे में उनसे पूछताछ की गई।

बता दें कि बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के मरने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय इस कुख्यात माफिया की आर्थिक कुंडली खंगाल रहा है। 3 अक्टूबर को कुछ ऐसे सबूत मिले कि विभाग ने विकास दुबे की पत्नी को बुलाना ही मुनासिब समझा। बताया जाता है कि एसआइटी ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) को विकास दुबे से उन 54 लोगों की सूची सौंपी है, जिनके नाम पर विकास दुबे ने लखनऊ में संपत्ति खरीदी है

इनमें विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे, दोनों बेटों, एक पुत्रवधु, विकास दुबे की मां सरला दुबे, देवी प्रसाद दुबे, विकास के पिता रामकुमार दुबे तथा देवी प्रसाद दुबे के नाम हैं। इससे पहले विकास के कैशियर कहे जाने वाले जय बाजपेयी से भी पुलिस विकास की संपत्ति के बारे में जानकारी इकट्ठा कर चुकी है।

You might also like
Leave a comment