बन गई बात…जियो प्लेटफॉर्म्स में माइक्रोसॉफ्ट कर सकती है 15 हजार करोड़ का निवेश

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – बड़ी खबर…अमेरिका की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के स्वामित्व वाली जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड में 2.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकती है। सूत्रों के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट जियो प्लेटफॉर्म्स में दो बिलियन डॉलर यानी करीब 15 हजार करोड़ रुपये निवेश कर सकती है। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट पहले से ही जियो प्लेटफॉर्म्स के साथ जुड़ी है और वह अपनी इस भागीदारी को और मजबूत करना चाहती है। हालांकि अभी पुष्टि नहीं हुई है कि माइक्रोसॉफ्ट जियो प्लेटफॉर्म्स में कितना निवेश करेगी। फरवरी 2020 में माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्या नडेला ने रिलायंस जियो से साथ पार्टनरशिप की घोषणा की थी। इस पार्टनरशिप के तहत रिलायंस जियो पूरे देश में डाटा सेंटर स्थापित करेगी। मालूम हो कि जियो प्लेटफॉर्म्स को अब तक 78562 करोड़ रुपये का निवेश मिला है।

कर्ज मुक्त कंपनी बनाने का लक्ष्य : रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अगस्त 2019 में आरआईएल को मार्च 2021 तक नेट आधार पर कर्ज मुक्त कंपनी बनाने का लक्ष्य तय किया था। कंपनियों को हिस्सेदारी बेचे जाने से कर्ज मुक्ति का लक्ष्य इस साल दिसंबर में ही पूरा हो जाने की उम्मीद है। अंबानी ने पिछले अगस्त में कहा था कि वह अगले पांच वर्षों में आरआईएल के उपभोक्ता व्यवसायों रिलायंस जियो और खुदरा शाखा रिलायंस रिटेल को सूचीबद्ध करना चाहते हैं।

You might also like
Leave a comment