अगस्त से हर 5 मिनट में बस उपलब्ध होगी : गिरीश बापट

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – पीएमपीएमएल की सेवाओं हेतु 500 ई-बसें व 840 सीएनजी बसें खरीदने की प्रकिया शुरू हो गई है। इस साल अगस्त से पहले पीएमपीएमएल के बेड़े में पर्याप्त बसें उपलब्ध होंगी और मुख्य सड़कों पर यात्रियों को हर 5 मिनट में बस उपलब्ध हो सकेगी। यह विश्वास पुणे संसदीय सीट से महायुति के उम्मीदवार गिरीश बापट ने व्यक्त किया।

वड़गांव-शेरी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र मांजरी, वड़गांव शिंदे व निरगुड़ी में निकाली गई प्रचार-रैली में वे बोल रहे थे।इस रैली में जगदीश मुलीक, संतोष खांदवे, सुनील खांदवे, हेमलता शिंदे, वैभव शिंदे, रोहिदास उंद्रे, दादा सातव आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बापट ने आगे कहा कि पीएमपी के बेड़े में हर साल कबाड़ में बदलने वाली बसों की तुलना में नई बसें काफी कम दाखिल होती हैं। वर्ष 2013 से 2017 तक कांग्रेस की उदासीनता के कारण सिर्फ 12 नई बसें खरीदी गई थीं।

मनपा में भाजपा की सत्ता आने के बाद एक वर्ष में बसों की खरीदी की प्रक्रिया शुरू हो गई। 26 जनवरी को 25 ई-बसें पीएमपी के बेड़े में शामिल हुईं। इस महीने के आखिर तक 125 बीआरटी, जुलाई में 400 सीएनजी व सितंबर 2019 में किराये पर 440 सीएनजी बसें दाखिल होंगी। इससे इसी वर्ष अगस्त तक हर 5 मिनट में बस उपलब्ध हो सकेगी।उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए शुरू की गई स्पेशल तेजस्विनी बस सेवा को बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है।

नई आने वाली बसें सुविधाओं से युक्त व ईको-फ्रेंडली हैं। पुणेवासियों को सक्षम, सुरक्षित, सुलभ व तेज पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम उपलब्ध कराने हम कटिबद्ध हैं। बसों की खरीदी के लिए आवश्यक केंद्र व राज्य सरकार का फंड उपलब्ध कराने हेतु प्रयास किया जायेगा। शनिवार सुबह गिरीश बापट ने एम्युनिशन कंपनी में कर्मियों से मुलाकात कर उनसे संवाद साधा। बी।एम।सी।सी। कॉलेज पूर्व छात्र संगठन, वाणी समाज, अप्पा बलवंत चौक पुस्तक विक्रेता संगठन व कोकणवासी महासंघ सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने गिरीश बापट को समर्थन घोषित किया।

You might also like
Leave a comment