लोकसभा चुनाव में थप्पड़ और विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का शर्ट पकड़ी महिला 

0

नई दिल्ली : पोलीसनामा ऑनलाईन – राजनीति का यही असली रूप है कि जो जनता हमें अपने वोट से राजनीति के शिखर पर बिठा देती है वही जनता वक़्त आने पर यू नीचे गिराती है कि जमीन तलाशना भी मुश्किल हो जाता है । आज कुछ ऐसा ही हाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का है । राजनीति में तेज़ी से चमकने वाले अरविंद केजरीवाल आज पैर रखने भर की भी जमीन नहीं तलाश पा रहे है ।

विधानसभा चुनाव की कर रहे हैं तैयारी 

लोकसभा चुनाव में करारी हार झेलने के बाद अब अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे है । घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे है और उनकी परेशानियां जान रहे है । शनिवार को साउथ दिल्ली में लोगों का हालचाल जानने पहुंचे अरविंद केजरीवाल के साथ एक अजीब वाकया हुआ । यहां फ्री मेट्रो के सवाल पर लोगों ने केजरीवाल का विरोध किया और एक महिला ने तो उनकी शर्ट तक पकड़ ली ।

पानी की कीमत में कमी और और बिजली को लेकर दूसरों पर निशाना साधने वाले अरविंद केजरीवाल को इन्ही मुद्दों पर लोगों ने घेर लिया। साउथ दिल्ली के हुमायूपुर में जनता की समस्या सुनने गए केजरीवाल के सामने लोगों ने न केवल बिजली, पानी की समस्या बताई बल्कि अन्य मुद्दों पर भी सवाल खड़े किये। उन्होंने इस मौके पर उनके इलाके में पानी की समस्या दूर करने आश्वासन दिया।

जल्द ट्रांसफर लगाने के निर्देश दिए 

उन्होंने इलाके में जल्द ट्रांसफर भी लगाने के निर्देश दिए । लोगों ने केरजीवाल को बताया कि 5 साल पहले जो पानी की समस्या था वह आज भी उसी तरह कायम है । इस पर केरजीवाल ने बताया कि जल्द ही इलाके में ट्यूबवेळ लगाए जा रहे है और दो से तीन दिन में पानी की समस्या दूर हो जाएगी।

फ्री सेवा पर लोगों से ली राय 

केजरीवाल इलाके की महिलाओं से दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसों के अंदर महिलाओं के फ्री सफर पर उनका नजरिया भी जानते नज़र आये । केजरीवाल ने महिलाओं से जानना चाहा कि महिलाओं के लिए मेट्रो में मुफ्त सफर की योजना सही है या नहीं। इस पर महिलाओं ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया। लेकिन मालवीय नगर की एक महिला ने नाराज़गी में केजरीवाल की शर्ट पकड़ ली ।
You might also like
Leave a comment