Maharashtra Cabinet Decision |  पुणे में 4 अतिरिक्त पारिवारिक न्यायालय की स्‍थापना की जाएगी, मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय

0

मुंबई : पुलिसनामा ऑनलाइन – Maharashtra Cabinet Decision |  राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आज मंगलवार को हुई. इसमें विधि व न्याय विभाग की तरफ से पुणे में 4 अतिरिक्त पारिवारिक न्यायालय स्थापित करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा अन्‍य कई महत्वपूर्ण निर्णय राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए है.(Maharashtra Cabinet Decision)

मंत्रिमंडल की बैठक में हुए निर्णय (संक्षिप्त) निम्‍न प्रकार है

● लगातार हुई बारिश से नुकसान का सामना करने वाले किसानों को संशोधित दर से तत्काल मदद दी जाएगी. 1500 करोड़ मंजूर

( मदद व पुनर्वसन विभाग)

ठेका ग्रामसेवकों के मानधन में बढ़ोतरी करने का निर्णय. अब मिलेगा 16 हजार रुपए
(ग्राम विकास)

● अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के निर्वाह भत्‍ता में केंद्र की तरह सुधार.

(सामाजिक न्याय व विशेष सहायता विभाग)

● पांचवी और आठवीं के विद्यार्थियों को अधिक प्रोत्साहन देने के लिए शिष्यवृत्ति में बढोतरी.

(स्‍कूली शिक्षा व खेल विभाग)

● लातूर में पशुरोग निदान लैब स्थापित किए जाएंगे

(पशुसंवर्धन विभाग)

● पुणे में 4 अतिरिक्त पारिवारिक न्यायालय स्थापित किए जाएंगे

(विधि व न्याय विभाग)

● अतिरिक्त न्यायालय व फास्‍ट ट्रैक कोर्ट को दो वर्ष की अतिरिक्‍त अवधि

(विधि व न्याय विभाग)

● मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए पुनर्वसन गृह योजना

(दिव्यांग कल्याण विभाग)

● स्वतंत्रता सेनानियों के घरों के लिए जमीन देने के लिए पारिवारिक मासिक इनकम की सीमा बढाई
(राजस्‍व विभाग)

● चिमूर और शिर्डी में अपर जिलाधिकारी कार्यालय स्थापित किए जाएंगे

(राजस्‍व विभाग)

 

Web Title :  Maharashtra Cabinet Decision | 4 additional family courts to be set up in Pune, decision in cabinet meeting

You might also like
Leave a comment