ACB Trap News | वन विभाग की क्लास – 1 महिला अधिकारी के साथ वाहन चालक 60 हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन की ‘रडार’ पर

0

पालघर : पुलिसनामा ऑनलाइन – ACB Trap News | 60 हजार रूपए की रिश्‍वत मांगने के मामले में सहायक वनसंरक्षक महिला अधिकारी के साथ वाहन चालक के खिलाफ एंटी करप्शन ब्‍यूरो ने केस दर्ज किया है. महिला अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज होने से खलबली मच गई है.( ACB Trap News)

इस मामले में वर्षारानी राजाराम खरमाटे (40, पद – सहायक वनसंरक्षक, वाडा उपविभाग, वाडा (वर्ग-1) और मुरलीधर शांताराम बोडके (58, निजी वाहन चालक, रा. वाडा, जि. पालघर) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता को वृक्षतोड परमिट मांग पत्र के जरिए मालिकाना अधिकार / निकासी प्रमाण पत्र मंजूर करके देने के बदले वर्षारानी राजाराम खरमाटे और मुरलीधर शांताराम बोडके ने शिकायतकर्ता से 60 हजार रूपए की रिश्‍वत मांगी. शिकायतकर्ता को रिश्‍वत देने की इच्‍छा नहीं होने के कारण उन्‍होंने एंटी करप्शन ब्‍यूरो से इसकी शिकायत कर दी.( ACB Trap News

प्राप्त शिकायत की जांच की गई. शिकायत की जांच में पता चला कि वर्षारानी खरमाटे
और मुरलीधर बोडके ने 60 हजार की रिश्‍वत मांगी. इसके आधार पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया.

यह कार्रवाई ठाणे परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक सुनील लोखंडे, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल घेरडीकर के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक नवनाथ जगताप, पुलिस निरीक्षक स्वपन बिश्वास, पुलिस हवलदार संजय सुतार, निशा मांजरेकर, नितिन पागधरे, योगेश धारणे, पुलिस कांस्‍टेबल सखाराम दोडे और स्वाति तारवी की टीम ने की.

 

Web Title : ACB Trap News | A class-1 woman officer in the forest department along with a vehicle driver
on the ‘radar’ of anti-corruption in the bribery case of 60 thousand

You might also like
Leave a comment