Pune Crime News | पुलिस चौकी में पीएसआई का कॉलर पकड़कर की मारपीट; कात्रज पुलिस चौकी की घटना

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | झगडे को लेकर कात्रज पुलिस चौकी में आकर कहा कि तुम्हारी वर्दी उतरवाता हू. इस तरह की धमकी देकर पुलिस उप निरीक्षक का कॉलर पकड़कर मारपीट कर जख्‍मी करने की घटना हुई है.(Pune Crime News)

इस मामले में भारती विद्यापीठ पुलिस ने प्रीतम चुन्नीलाल परदेशी (नि. कात्रज गांव) व उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना कात्रज पुलिस चौकी में सोमवार की मध्य रात्रि सवा 12 बजे हुई.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस उपनिरीक्षक नितिन तानाजी जाधव(उम्र 32) ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अक्षय पांडुरंग मालवे (उम्र 23, नि. कात्रज) के साथ हुए झगडे को लेकर आरोपी कात्रज चौकी में आया था. यहां आकर उसने तेज तेज आवाज में शोर मचाना शुरू किया. इस दौरान रात की ड्यूटी में तैनात पुलिस हवलदार जाधव ने उसे हंगामा नहीं करने के लिए कहा. इस बात से नाराज होकर प्रीतम परदेशी ने शिकायतकर्ता से कहा ”तुम्‍हें मैं दिखाता हूं मैं कौन हूं, तुम्‍हारी वर्दी उतरवाता हूं,

मेरे खिलाफ पहले भी केस दर्ज हुए है, तुम इस चौकी में नये हो, पहले मेरे बारे में पता करो.
इस तरह की धमकी देकर शिकायतकर्ता को जोर से धक्‍का दिया.
उसकी मां ने उनकी सरकारी वर्दी का कॉलर पकड़कर कहा ”तुम्‍हारे जैसे बहुत देखे, तुम हमारा क्‍या करोगे,
मेरा बेटा प्रेस में है, उसे कहकर तुम्‍हें नौकरी से निकलवाती हूं,” यह कहकर गाली गलौज की.
प्रीतम ने अपने टूटे मोबाइल से शिकायतकर्ता के दाएं हाथ के अंगूठे के पास हथेली पर हमला कर जख्‍मी कर दिया.
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उपनिरीक्षक थोरात मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title : Pune Crime News | Pritam Chunnilal Pardeshi beating psi nitin tanaji jadhav in
katraj police chowki bharti vidyapeeth police station

You might also like
Leave a comment