महाराष्ट्र : राज्य के इन 6 जिलों में कोरोना का खतरा कायम; हेल्थ सेक्टर के विशेषज्ञों ने दी चेतावनी

June 16, 2021
मुंबई, 16 जून : राज्य में अन्य जगहों पर कोरोना की दूसरी लहर शांत पड़ रही है लेकिन पश्चिम महाराष्ट्र के कोल्हापुर, रायगढ़, सातारा, रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग और पुणे इन 6 जिलों में आज भी पॉजिटिविटी रेट 10% से अधिक है। इसलिए हेल्थ सेक्टर के जानकारों ने चेतावनी दी है कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है।
प्रशासकीय मशीनरी इन जिलों में कोरोना के प्रकोप को नियंत्रण में लाने के लिए प्रयास कर रही है। लेकिन नागरिकों दवारा होम क्वारंटाइन और नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है बड़ी संख्या में लोग अत्यावश्यक सेवा के नाम पर बाहर निकल रहे है। पुलिस दवारा दंडात्मक कार्रवाई किये जाने के बाद भी बेवजह घर से बाहर निकलने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है। अब प्रशासन के सामने बड़ा सवाल है कि आखिर मरीजों की संख्या पर रोक कैसे लगाई जाए ?
पिछले सप्ताह भर से हर दिन 11 हज़ार 30 मरीज मिल रहे है। 7 से 13 जून के दौरान राज्य में 77 हज़ार 211 नए मरीज मिले। इससे पहले 30 मई से 6 जून के बीच 1 लाख 3 हज़ार 489 कोरोना मरीज मिले थे। इस सप्ताह दैनिक कोरोना मरीजों की संख्या 14 हज़ार 784 रही।
सावधानी के तौर पर प्रतिबंध
राज्य में कोरोना टॉस्क फ़ोर्स के तकनीकी सलाहकार डॉ. सुभाष सालुंखे ने बताया कि राज्य में 20 से अधिक जिलों में जनजीवन सामान्य हो चुका है। मुंबई, नाशिक जैसे शहरों में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आ गया है। लेकिन सावधानी के लिए यहां पर कुछ हद तक सख्त प्रतिबंध लगे है।