सऊदी अरब में अब नाबालिगों को मौत की सजा नहीं दी जाएगी, किंग सलमान ने जारी किया फरमान

0

दुबई. पोलिसनामा ऑनलाइन – इस्लामिक कानूनों के बेहद कट्टरपंथी वहाबी मान्यताओं के विपरीत सऊदी अरब ने एक अहम कदम उठाया है। एक दिन पहले अपराधियों को कोड़े मारने की सजा पर रोक लगाने के बाद सऊदी अरब के किंग सलमान ने नाबालिगों के किसी भी गंभीर अपराध पर उन्हें अब सजा-ए-मौत नहीं देने का फरमान जारी किया है। माना जा रहा है कि किंग सलमान के बेटे और क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान के वैचारिक प्रभाव के चलते सऊदी अरब में रविवार को कट्टर इस्लामिक दंड प्रावधानों में बदलाव किया गया। इसके बदले में अब अपराधियों को जेल में कैद, जुर्माना या सामुदायिक सेवाएं जैसे ही दंड दिए जा सकेंगे। सऊदी सरकार के मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष अब्वाद अल्वाद ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि यह राजशाही की और आधुनिक दंड संहिता है। यह सऊदी राजशाही के और सुधारवादी कदम उठाने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

6 की मौत पर लगेगी रोक : किंग सलमान के इस ताजा आदेश से देश के अल्पसंख्यक शिया समुदाय के के कम से कम छह मुसलमानों की मौत की सजा खत्म हो जाएगी। यह सभी 18 साल से कम आयु के हैं और उन पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों में शामिल होने का आरोप है।

छवि में सुधार लाने की कोशिश : अपने देश में कुछ घरेलू विरोध के बीच क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान वैश्विक स्तर पर सऊदी अरब की छवि में सुधार लाने की कोशिश की है, ताकि सऊदी अरब को आधुनिक बनाते हुए यहां विदेशी निवेश के अवसर खोले जा सकें।

You might also like
Leave a comment