झुग्गी बस्तियों में संक्रमण रोकने के लिए पुणे मनपा का बड़ा फैसला

झुग्गी बस्ती के रहवासियों को स्कूलों में करेंगे शिफ्ट

0
पुणे। पोलिसनामा ऑनलाइन – महामुंबई क्षेत्र के बाद पुणे व पिंपरी चिंचवड और जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी तेजी से फैल रही है। कोरोना का फैलाव रोकने में प्रशासन के प्रयास सफल नहीं हो रहे हैं। ज्यादातर संक्रमण के मामले झोपड़पट्टी परिसरों में ही सामने आए हैं। इसे लेकर जिला प्रशासन, मनपा और राज्य का स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। इस कड़ी में कोरोना की रोकथाम के लिए पुणे मनपा के आयुक्त शेखर गायकवाड ने सख्त फैसला किया है। इसके तहत झोपड़ी बस्तियों के निवासियों के लिए रहने का इंतजाम स्कूलों में किया जाएगा।
मनपा आयुक्त गायकवाड़ ने इसके लिए शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि सरकारी और निजी स्कूलों में झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वाले लोगों के लिए रहने की अस्थायी व्यवस्था की जाए। झुग्गी-झोपड़ों में रहने वाले लोग यदि स्कूलों में रखे जाते हैं तो वे भोजन की व्यवस्था खुद करेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए इनके साथ हर वक्ता सुरक्षा कर्मी मौजूद रहेंगे। स्कूल के प्रिंसिपल पर निगरानी की जिम्मेदारी होगी जबकि मनपा कर्मचारी परिसर में साफ-सफाई करेंगे। गौरतलब हो कि, पाटील एस्टेट, काशवाड़ी, पार्वती दर्शन, गुल टेकड़ी, लक्ष्मी नगर, लोहिया नगर आदि स्लम परिसरों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मनपा आयुक्त का कहना है कि झुग्गी बस्तियों के छोटे-छोटे कमरों में पांच से ज्यादा लोग रहते हैं। ऐसे में वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर सकते।
You might also like
Leave a comment