MLA Ravindra Dhangekar | विधायक रवींद्र धंगेकर ने शनिवार वाड़ा परिसर के वाडों के निर्माण कार्यों पर लगे प्रतिबंध हटाने की आवाज उठाई; विधानसभा में की मांग

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – MLA Ravindra Dhangekar | शहर में कई जगहों पर ऐतिहासिक पवित्रता वाली वास्तु है. मंदिर है. लेकिन इसका जतन करने के मकसद से 1992 में इन ऐतिहासिक वास्तुओं के 100 मीटर के दायरे में निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगाया गया था. लेकिन इस प्रतिबंध से अब नागरिकों को परेशानी होने लगी है. यहां रहने वाले लोगों को जान हथेली में लेकर जीना पड़ रहा है. नागरिकों की यह समस्या पुणे के विधायक रवींद्र धंगेकर ने अधिवेशन में उठाई है. राज्य सरकार केंद्र सरकार से बात कर इसके नियमों में शिथिलता लाने की मांग विधायक रवींद्र धंगेकर ने विधानसभा में की है.(MLA Ravindra Dhangekar)

पुणे का वैभव शनिवारवाडा, पातालेश्वर, आगा खान पैलेस में 100 मीटर के परिसर में निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगाया गया है. लेकिन प्रत्यक्ष में इन वास्तुओं के आसपास कई गिरने की स्थिति में पहुंच चुके वाडे है. इन 100 वर्ष पुराने वाडों में आज भी बड़ी संख्या में नागरिक जान हथेली में लेकर रह रहे है. डगमगा रहे इन वाडों का निर्माण कार्य प्रतिबंधों के कारण नहीं हो पा रहा है. नागरिकों की इस गंभीर समस्या को विधायक धंगेकर ने विधानसभा के मानसून अधिवेशन में उठाया. अनुपूरक मांगों की चर्चा में शामिल होते हुए धंगेकर ने वाडों के पुनर्विकास का मुद्दा उठाया है.

इन जटिल प्रतिबंधों का असर पेठ के वाडों के पुनर्विकास पर हो रहा है. इसके कारण शहर के विकास में बड़ी अड़चन पैदा हो गई है. शनिवारवाडा परिसर के पुराने वाडों में रहने वाले नागरिकों की जान खतरे में आ गई है. इसलिए राज्य सरकार तुरंत केंद्र सरकार से चर्चा कर इसका रास्ता निकालने की मांग विधायक धंगेकर ने की है.(MLA Ravindra Dhangeka)

पुणे के कई विकास मुद्दों में वाडा के पुनर्विकास का मुद्दा हमेशा
की तरह आगे आ गया है. निर्माण कार्यों पर लगे प्रतिबंधों के कारण
नागरिकों को भी बदहाल वाडों में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है.
और नियमों के कारण कोई भी बिल्डर आगे नहीं आ रहे है.
कसबा विधानसभा उपचुनाव में भी वाडों के पुनर्विकास का मुद्दा खूब उछला था.
अब विधायक रवींद्र धंगेकर ने विधानसभा में इसकी मांग की है.

Web Title : MLA Ravindra Dhangekar | ban on construction in
shaniwarwada area pune mla ravindra dhangekar

Pune Crime News | जेल कर्मचारी की आत्महत्या की वजह आई सामने;
प्रेमिका सहित छह लोगों पर केस दर्ज

You might also like
Leave a comment