Pune Crime News | जेल कर्मचारी की आत्महत्या की वजह आई सामने; प्रेमिका सहित छह लोगों पर केस दर्ज

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | शादी होने के बाद फिर से ड्यूटी पर हाजिर होने के आठ दिनों में ही खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने वाले जेल कर्मचारी अमोल मुरलीधर माने (वय २८) की मौत की वजह सामने आई है. प्रेम संबंध में उन्होंने आत्महत्या की थी. इस मामले में येरवडा पुलिस ने उसकी प्रेमिका सहित छह लोगों पर केस दर्ज किया है.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस ने पल्लवी दिनकर धुमाल (नि. जेल कॉलोनी), दिनकर रंगोबा धुमाल (उम्र ५७, नि. विजय पार्क, विद्यानगर), प्रतीक दिनकर धुमाल, रोहिदास मुरलीधर निगडे (उम्र ५२), सोहम निगडे, रोहित साहु लैबवाला के खिलाफ केस दर्ज किया है.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस उपनिरीक्षक भगवान सदाशिव गुरव ने येरवडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना येरवडा जेल में २७ फरवरी की सुबह साढ़े चार बजे हुई थी.

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अमोल माने और पल्लवी धुमाल के बीच प्रेम संबंध था. पल्लवी ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया था. इस बीच अन्य लोगों ने अमोल के रुम पर जाकर कहा था कि यहां से चले जाओ, तुम्हें सस्पेंड करा देंगे, नौकरी से निकलवा देंगे. इस तरह की धमकी देकर गाली गलौज कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था. साथ ही धमकाया था कि पुलिस में शिकायत की तो तुम यहां अकेले रहते हो. मार कर फेंक देंगे.(Pune Crime News)

इसके बाद अमोल माने की दूसरी लड़की से शादी हो गई.
शादी के लिए वह अपने गांव नगर गए थे. जनवरी में उसकी शादी हुई.
छुट्टी के बाद वह वापस ड्यूटी पर आ गया.
इस पर आरोपियों ने अमोल से कहा कि तुमने शादी कैसे कर ली.
तुम्हें बदनाम करुंगा, झूठे केस दर्ज कराऊंगा, यह बोलकर मारपीट की.
इस घटना से वह काफी दबाव में था.
२७ फरवरी को जब वह गार्ड की ड्यूटी पर था उसने अपने पास
के एस एल आर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
मानसिक रूप से प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने
के मामले में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
पुलिस निरीक्षक कांचन जाधव मामले की जांच कर रही है.

Web Title : Pune Crime News | jail workers suicide cause comes forward 
a case has been registered against six people including girlfriend

निजी साहूकार के कारनामे से पुणे सहमा ! पति के सामने महिला से दुष्कर्म ;
हडपसर परिसर की घटना

You might also like
Leave a comment