Pune Crime News | शातिर अपराधी को MPDA कानून के तहत किया गया दूसरे जेल में शिफ्ट; पुलिस आयुक्त रितेश कुमार की 33वीं कार्रवाई
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | भारती विद्यापीठ कात्रज परिसर में दहशत पैदा करने वाले अपराधी पर पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने एमपीडीए कानून के तहत कार्रवाई कर दूसरे जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिला है. शातिर अपराधी का नाम चंद्रकांत रामदास माने (उम्र 21, नि. आंबेगाव खुर्द) है.(Pune Crime News)
चंद्रकांत माने ने अपने साथियों के साथ सिंहगढ़ रोड, भारती विद्यापीठ परिसर में लोहे का कोयता जैसा हथियार लेकर हत्या का प्रयास, गंभीर रुप से जख्मी करने, हथियार रखने जैसे गंभीर अपराध किए है. पिछले ५ वर्षों में उसके खिलाफ 3 केस दर्ज है. उससे जान को खतरा व प्रॉपर्टी का नुकसान होने के डर से नागरिक खुलकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत नहीं दिखा पा रहे है.
इस मामले में एमपीडीए कानून की कार्रवाई का प्रस्ताव वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक विजय कुंभार,
पीसीबी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत बेदरे ने भेजा था. पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने इसकी जांच कर चंद्रकांत माने को अमरावती जेल में एक वर्ष के लिए शिफ्ट करने का आदेश दिया है. पुलिस आयुक्त का कार्यभार स्वीकारने के बाद यह 33वीं कार्रवाई है.
Web Title : Pune Crime News | the innkeeper is booked under the mpda act
33rd posting action of police commissioner ritesh kumar
MLA Ravindra Dhangekar | विधायक रवींद्र धंगेकर ने शनिवार वाड़ा परिसर
के वाडों के निर्माण कार्यों पर लगे प्रतिबंध हटाने की आवाज उठाई; विधानसभा में की मांग
Pune Crime News | जेल कर्मचारी की आत्महत्या की वजह आई सामने;
प्रेमिका सहित छह लोगों पर केस दर्ज
निजी साहूकार के कारनामे से पुणे सहमा ! पति के सामने महिला से दुष्कर्म ;
हडपसर परिसर की घटना