MNS Chief Raj Thackeray | सौंदर्यीकरण से लोगों की आंखों में पर्याप्त रोशनी आ गई है, इसलिए! पुणे की घटना पर राज ठाकरे का सरकार पर हल्लाबोल

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – MNS Chief Raj Thackeray | पुणे के मध्य में स्थित सदाशिव पेठ में पेरुगेट पुलिस चौकी के पास युवक पर कोयता से हमला करने की घटना मंगलवार की सुबह हुई थी. दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुणे शहर में खलबली मच गई थी. इस दौरान दो युवकों ने हिम्मत दिखाकर युवती की जान बचाई. लेकिन इस घटना के बाद पुणे में महिला सुरक्षित है क्या, यह सवाल खड़ा किया जा रहा है. पुणे की घटना को लेकर राजनीतिक नेताओं द्वारा राज्य सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने इस घटना के प्रति निषेध व्यक्त करते हुए सरकार पर हमला बोला है. राज ठाकरे ने ट्विट कर अपनी नाराजगी जताई है.(MNS Chief Raj Thackeray)

 

राज ठाकरे ने पुणे की घटना को लेकर निषेध जताते हुए प्रतिक्रिया दी है. मंगलवार को पुणे की एक युवती पर हुआ हमला दुर्भाग्यपूर्ण है. दिनदहाड़े बाकी के लोग जब यह सब देख रहे थे लेशपाल जवलगे नामक युवक वहां था इसलिए युवती बच गई. लेशपाल ने जो हिम्मत दिखाई है उनकी दिल से प्रशंसा, लेकिन आसपास इतने लोग क्यों देखते रहे या वहां से गुजरते रहे इस पर आश्चर्य हो रहा है. अर्थात लोग सोच रहे होंगे कि उन्हें आगे पूछताछ का सामना करना पड़ेगा, लेकिन पुलिस को लोगों को इसके लिए आश्वस्त करना चाहिए.(MNS Chief Raj Thackeray)

हाल ही में दर्शना पवार की हत्या की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है.
उसी तरह का कुछ फिर से होना काफी गंभीर है. सौंदर्यीकरण से लोगों की आंखों में चमक आती है,
ऐसे में प्रशासन को कानून की धाक पैदा हो ऐसा करने में सरकार को कोई गुरेज नहीं होना चाहिए.
यह सलाह राज ठाकरे ने दी है. साथ ही मेरे महाराष्ट्र सैनिकों को बताना नहीं होगा कि इस तरह की घटना आपके आसपास तो नहीं हो रही है.अपनी आंखें खुली रखे और समय पर मौके पर पहुंचने की अपील की है.

 

 

Web Title : MNS Chief Raj Thackeray | peoples eyes are sufficiently illuminated by beautification raj thackerays criticism
of the government on the incident in pune

You might also like
Leave a comment