एनसीपी नगरसेवकों ने सूखे से राहत हेतु 10 लाख का फंड दिया

0

पुुुणे : पुलिसनामा ऑनलाईन – राज्य में बनी सूखे जैसी स्थिति से निपटने के लिए पुणे मनपा में एनसीपी के विपक्षी नेता दिलीप बराटे के नेतृत्व में पार्टी के नगरसेवकों ने राष्ट्रवादी वेल्फेयर ट्रस्ट को 10 लाख रुपए का फंड प्रदान किया।
मुंबई में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार की उपस्थिति में आयोजित बैठक में प्रदेशाध्यक्ष विधायक जयंतराव पाटिल को यह फंड सौंपा गया। यहांं विधानमंडल में पार्टी के गुटनेता अजीत पवार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिलीप वलसे पाटिल, सांसद सुप्रिया सुले, वंदना चव्हाण एवं पुणे शहराध्यक्ष चेतन तुपे उपस्थित थे।

राज्य भीषण सूखे की चपेट में है। कई गांवों में पेयजल की कमी हो गई है। एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार स्वयं राज्य के सूखाग्रस्त भागों का दौरा कर वहां के नागरिकों एवं किसानों की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। साथ ही जगह-जगह पर अनाज, पानी व चारे का वितरण भी किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत पुणे मनपा में विपक्षी नेता दिलीप बराटे के नेतृत्व में नगरसेवकों ने पार्टी को यह फंड प्रदान किया।

You might also like
Leave a comment