कास्टिंग काउच को लेकर अब चित्रांगदा सिंह ने किया बड़ा खुलासा, बोली- एक बार नहीं बल्कि कई बार करना पड़ा इसका सामना

0

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाईन – फिल्‍म इंडस्‍ट्री में कास्टिंग काउच का जिक्र लंबे समय से चला आ रहा है। बीते दिनों #MeToo मूमेंट की शुरूआत हुई थी जिसके बाद कई चर्चित चेहरे सामने आये थे। लेकिन, धीरे धीरे यह मामला आगे बढ़ता गया। अब बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने इंडस्‍ट्री में कास्टिंग काउच का लेकर कई खुलासे किये हैं।

उन्होंने बताया कि ‘इस तरह के लोग हर जगह हैं। मेरे मॉडलिंग के समय से लेकर बॉलीवुड डेब्यू तक मैंने कई बार ऐसे लोगों का सामना किया।’ आगे उन्होंने कहा कि ‘कॉर्पोरेट इंडस्ट्री का भी यही हाल है। हां मेरे साथ भी ये हुआ, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां कोई किसी को फोर्स नहीं करता है। यहां सबके पास पर्याप्त जगह है जहां हर कोई अपना फैसला खुद ले सकता है। आपको बुरा लगता है जब आपके पास से कोई मौका सिर्फ इन कारणों की वजह से छिन जाता है। लेकिन, ये आपकी च्वाइस है।’

एक्ट्रेस ने लास्ट में कहा, ‘जो इस परिस्थिति को झेल चुके हैं मैं उनको बिल्कुल जज नहीं कर रही हूं। ये सिर्फ मेरा प्वॉइंट ऑफ व्यू है’। चित्रांगदा से पहले इसी हफ्ते एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी अपने साथ हुए कास्टिंग काउच का अनुभव साझा किया था।

वर्क फ्रंट की बात करें तो चित्रांगदा जल्द ही अभिषेक बच्चन के साथ ‘बॉब बिस्वास’ में लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का प्रोडक्शन शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा।

बात करें बॉब बिस्वास की तो ये फ़िल्म सुजॉय घोष की ‘कहानी’ का स्पिन ऑफ़ है। आपको याद होगा, फ़िल्म में कॉन्ट्रेक्ट किलर का नाम बॉब बिस्वास था, जिसे शास्वत चटर्जी ने निभाया था। फ़िल्म में लीड रोल में विद्या बालन थीं। बॉब का किरदार काफ़ी मशहूर हुआ था।

View this post on Instagram

🖤🖤🖤 #weekendmoodon❤️

A post shared by @ chitrangda on

You might also like
Leave a comment