दहशत दूर… अब कोरोना जांच के लिए खुद ले सकेंगे लार के नमूने, जल्द मिलेंगे नतीजे

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – कोरोना संक्रमण में सबसे बड़ी दहशत नमूनों के जांच को लेकर सामने आती रही हैं। लोग इसलिए भी जांच से कतराते रहे, मगर अब वैज्ञानिकों के अनुसार, नाक या गले के अंदर से स्वाब का नमूना लेने की जरूरत नहीं। लोग खउद भी ले सकेंगे लार के नमूने। हालांकि भारत में जांच का यह तरीका अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन वैज्ञानिकों ने इस वैकल्पिक जांच पद्धति पर मुहर लगाते हुए कहा कि इससे परिणाम तेजी से आएंगे और अधिक सटीक होंगे।

इनसे नमूने एकत्रित करते समय स्वास्थ्य कर्मियों के लिए जोखिम भी कम रहेगा और यह कोविड-19 का पता लगाने का आसान तरीका हो सकता है। चेन्नई के एक रिसर्च सेंटर में वरिष्ठ एसोसिएट प्रोफेसर ए. आर. आनंद ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ‘लार की जांच बहुत आसान है। इसमें केवल कुछ रीएजेंट और रीयल टाइम पॉलीमरेज चेन रियेक्शन (आरटी-पीसीआर) मशीन की जरूरत होती है।

यह विशेष तरह का भी है, क्योंकि इसमें आरएनए (राइबो न्यूक्लिएक एसिड) को अलग निकालने का अतिरिक्त चरण भी नहीं है। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि दूसरी जांचों में इस चरण के लिए इस्तेमाल किट की पहले कमी रही है।’ पुणे के भारतीय विज्ञान, शिक्षा और अनुसंधान संस्थान की प्रतिरक्षा विज्ञानी विनीता बल ने कहा कि जिस तरह रक्त या मूत्र शर्करा की जांच के लिए रैपिड पेपर स्ट्रिप जांच किट आसानी से उपलब्ध होती हैं, इसी तरह सलाइवा जांच भी सरलता से हो सकती है।

You might also like
Leave a comment