एक कामवाली ने 750 लोगों को कराया क्वारंटाइन, 20 लोगों को हुआ कोरोना, मची खलबली

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – दिल्ली में पिज्जा ब्वॉय के मामले के बाद अब घर में काम करने वाली हाउसमेड यानी कामवाली बाई की वजह से महामारी के प्रसार की खबर आ रही है। यहां पीतमपुरा इलाके में एक घर में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 750 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। जानकारी के मुताबिक, डीएम ने बताया कि यहां पिछले महीने 24 मई को कोरोना का पहला मामला सामने आया था। उसके बाद मामले और बढ़े तो तुरंत ही पूरा इलाका सील कर दिया गया।

इस इलाके में एक घर में काम करने वाली महिला की वजह से संक्रमण फैला है। इस महिला से पहले एक बच्चा और फिर घर के अन्य सदस्य संक्रमित हो गए। पीतमपुरा में हाउसमेड की वजह से 20 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने और 750 लोगों के क्वारंटाइन होने के मामले ने हालात को और गंभीर कर दिया है। बताया गया कि दिल्ली के पीतमपुरा के तरुण एंक्लेव में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद 3 जून को पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।अब इलाके को सील किया गया।

You might also like
Leave a comment