पाकिस्तान के नापाक इरादों का पर्दाफाश, गुर्गों से सेटेलाइट फोन के जरिए कर रहे संपर्क की कोशिश

0

श्रीनगर :  पुलिसनामा ऑनलाइन – जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद पाकिस्तान पूरी तरफ से बौखला गया है। जल्बाजी में पाक पीएम इमरान खान गलत-गलत फैसले लेने लगे है। भारत से कूटनीतिक रिश्ते खत्म करने के साथ-साथ कश्मीर मामले में राजनीतिक, कूटनीतिक और कानूनी दायरे में आगे बढ़ने के लिए सात सदस्यों की कमेटी का गठन भी किया है। जिसके बाद से ही एलओसी पर पाकिस्तान के नापाक इरादों का अलर्ट आने लगा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सैन्य बलों और इंटेलीजेंस एजेंसियों को फोन इंटरसेप्ट के जरिए पता चला है कि घाटी में पाकिस्तानी आर्मी के सेटेलाइट फोन बज रहे हैं। हालांकि इसके तुरंत बाद खतरे का हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही फोन जब्त करने के लिए सुरक्षा बलों ने दस क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन भी शुरु कर दिया है। सैन्य बलों और इंटेलीजेंस एजेंसियों के सूत्रों का कहना है कि पिछले 48 घंटे में कई जगहों पर ऐसे सेटेलाइट फोन होने के सबूत मिले हैं, जिनका इस्तेमाल भारतीय सुरक्षा बलों या सिविल प्रशासन नहीं करता है।

खुफिया एजेंसियों का अनुमान है कि ऐसे फोनों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है। फिलहाल इनकी संख्या 45-50 बताई है। ये फोन उसी प्रणाली पर काम करते हैं, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान की इंटेलीजेंस एजेंसी (आईएसआई) और पाकिस्तानी आर्मी की मिलिट्री ऑपरेशन इकाई करती है। खास बात है कि ये सेटेलाइट फोन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की छह अगस्त को गठित कमेटी के बाद बजने शुरू हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि ये सभी फोन घाटी में मौजूद पाकिस्तानी गुर्गों के पास ही हैं। इनमें आतंकवादी संगठन और उन्हें विभिन्न तरह की मदद पहुँचाने वाले लोग भी शामिल हैं।

कुछ सेटेलाइट फोन की लोकेशन हुई है ट्रेस –
सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान आर्मी के सेटेलाइट फोन तलाशने के लिए हंदवाड़ा, कुपवाड़ा, गांदरबल, बांदीपोरा, कश्मीर, बनिहाल, अनंतनाग, बारामुला और पुलवामा और राजौरी आदि क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन शुरु किया है। सूत्रों का कहना है कि कुछ की लोकेशन ट्रेस हो गई है। बाकी फोन किस इलाके में हैं, ये पता लगाया जा रहा है।

You might also like
Leave a comment