Passengers Traveling Without Tickets | रेलवे से बिना टिकट सफर करने वालों पर कार्रवाई का डंडा; 18 हजार बेटिकट यात्रियों से डेढ़ करोड़ की वसूली

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Passengers Traveling Without Tickets | रेलवे से बिना टिकट सफर करने वालों के खिलाफ रेलवे प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है. रेलवे के पुणे विभाग के अधिकारियों द्वारा टिकट जांच मुहिम चलाकर मुफ्त में सफर करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. पुणे विभाग में सितंबर महीने में टिकट जांच के दौरान 17 हजार 622 यात्री बिना टिकट सफर करते मिले. (Passengers Traveling Without Tickets)

इन यात्रियों पर दंडात्मक कार्रवाई कर उनसे 1 करोड़ 42 लाख 17 हजार रुपए का दंड वसूल किया गया. इसके अलावा सामान बुक कराए बिना ले जा रहे 156 यात्रियों से 27 हजार रुपए वसूल किया गया है. यह कार्रवाई विभागीय रेलवे व्यवस्थापक इंदू दुबे के मार्गदर्शन में अपर विभागीय रेलवे व्यवस्थापक ब्रिजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ विभागीय वाणिज्य व्यवस्थापक डॉ. मिलिंद हिरवे के समन्वय और विभागीय वाणिज्य व्यवस्थापक डॉ. रामदास भिसे के नेतृत्व में टिकट निरीक्षक और रेलवे सुरक्षा दल की मदद से की गई.(Passengers Traveling Without Tickets)

रेलवे से मुफ्त सफर करने वाले यात्रियों की संख्या हर उपाय के बावजू्द कम नहीं हो रही है.
इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन की तरफ से टिकट जांच मुहिम चलाई गई.
यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी. ऐसे में यात्री उचित टिकट लेकर सफर करे,
अन्यथा उन्हें रेलवे कानून के तहत दंड भरना होगा. दंड नहीं भरने पर जेल भी हो सकती है.
यह अपील रेलवे प्रशासन ने की है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Pune Crime News | पुणे महापालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक पर छेड़छाड़ का केस दर्ज;
सफाई कामगार महिला से की शारीरिक सुख की मांग

झूठे केस में फंसने के डर से युवक ने की आत्महत्या; फांसी दिए जाने का संदेह, प्रेमिका सहित तीन पर केस दर्ज

गैस एजेंसी के मालिक को धमकाकर रंगदारी वसलने वाले गुंडे गिरफ्तार

You might also like
Leave a comment