जनता आपकी मालिक हैं, आप जनता के नहीं : प्रकाश आंबेडकर

0
पिंपरी/पुणे। पुलिसमाना ऑनलाईन – वंचित बहुजन आघाडी के प्रत्याशियों के प्रचार के लिए आघाडी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने बीती रात मावल निर्वाचन क्षेत्र के देहूरोड और पुणे निर्वाचन क्षेत्र में एसएसपीएमएस मैदान पर सभाओं को संबोधित किया। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस के हाइकमान शरद पवार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा को चेताया कि लोगों ने आपको सत्ता सौंपी लोग आपके मालिक हैं। न कि आप लोगों के मालिक हो। वहीं पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव यानि पोते की जिद पूरी करने का जरिया नहीं है।

देहूरोड में वंचित बहुजन आघाडी के प्रत्याशी राजाराम पाटिल की प्रचार सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, इंदु मिल स्थित स्मारक के भूमिपूजन के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझसे पूछा था कि आप कभी मिलते नहीं हो। तब मैंने उन्हें जवाब दिया था कि मैं बिना काम के किसी से नहीं मिलता। हालांकि अब मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि अब मैं उनसे 23 मई के बाद ही मिलूंगा। जो लोग सत्ता पाने के बाद खुद को जनता के मालिक मान बैठे हैं, उन्हें अब जनता ही जवाब देगी। राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रत्याशी पार्थ पवार पर फब्ती कसते हुए आंबेडकर ने कहा कि, अगर दादा को उसके पोते के ‘कारनामों’ के बारे में पता चलेगा तो वह भी गश खा जाएंगे।

पुणे में आघाडी के प्रत्याशी अनिल जाधव की प्रचार सभा को संबोधित करते हुए आंबेडकर ने कहा कि, कांग्रेस के कार्यकर्ता व्यक्तिगत रूप से फोन कर वंचित बहुजन आघाडी की प्रशंसा कर रहे हैं, प्रत्याशियों के समर्थन कर रहे हैं। महात्मा गांधी को गए सालों बीत गए मगर उनके स्मारक पर गोलियां चलानेवाली जमात आज भी है। हम पर आरोप किया जा रहा है कि हमारी आघाडी भाजपा की टीम बी है। मगर हम कांग्रेस के साथ भले लड़ेंगे पर भाजपा के साथ कभी नहीं जाएंगे। नरेंद्र मोदी दसवीं फेल हैं, अगर ऐसा नहीं है तो वे अपनी डिग्री दिखाएं। यदि उन्हें लगता है कि मैं उनकी बदनामी कर रहा हूं तो वे बेशक मुझपर मानहानि का मुकदमा करें।

You might also like
Leave a comment