कोल्हापुर अर्बन बैंक को ऑनलाइन चूना : 67.88 लाख रु. 34 खातों में ट्रांसफर

0

कोल्हापुर : पुलिसनामा ऑनलाईन –दि कोल्हापुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक को ऑनलाइन तरीके से 67 लाख 88 हजार रुपयों का चूना लगाया गया. दि कोल्हापुर बैंक का एचडीएफसी बैंक में एकाउंट है, जिसमें से हैकरों ने यह रकम उड़ा ली. इस ऑनलाइन डकैती से बैंकिंग क्षेत्र में फिर खलबली मच गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार, 19 अप्रैल की सुबह 11.05 से दोपहर 2.28 बजे के बीच यह सनसनीखेज घटना घटी. इसमें आरटीजीएस व एनईएफटी ऑनलाइन सुविधाओं का दुरुपयोग कर 34 एकाउंट्स पर रकम ट्रांसफर की. इस मामले में कोल्हापुर अर्बन बैंक के सीईओ बाजीराव खरोशी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गबन, धोखाधड़ी व सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 के तहत् केस दर्ज किया गया. कोल्हापुर पुलिस मुंबई साइबर पुलिस की सहायता से आरोपी की तलाश में जुटी है.

You might also like
Leave a comment