पेट्रोल 6 और डीजल 5 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा, तेल पर लगाया कोविड-19 सेस

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन –  कोरोना के कहर के बीच अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें औंधेमुंह गिर गई हैं।  अमेरिका में कच्चे तेल की कीमत सोमवार को जीरो डॉलर के नीचे चली गई यानी प्राइस निगेटिव  हो गई। इससे भारत के आम लोगों में एक उम्मीद जगी कि आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के रेट कम होंगे । लेकिन, बुधवार को ही पेट्रोल की कीमतों में लगभग 6 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई, वहीं डीजल 5 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया। पेट्रोल-डीजल के रेट में भारी बढ़ोत्तरी करने वाला राज्य है असम। राज्य के वित्त (कराधान) विभाग द्वारा मंगलवार को इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई। यह फैसला 28 अप्रैल की मध्यरात्रि से लागू हो गया है।

असम के बाद नागालैंड ऐसा करने वाला दूसरा राज्य है। आठ अप्रैल को असम सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया था, जिसके बाद वहां इसकी कीमत में तेजी आई। असम में पेट्रोल की कीमतें 5.85 रुपये और डीजल में लगभग 5.43 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई। अब असम में पेट्रोल 71.61 रुपये से बढ़कर 77.46 रुपये और डीजल 65.07 रुपये से बढ़कर 70.50 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इधर नगालैंड टैक्सेशन एक्ट 1967 (संशोधित) में निहित शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए राज्यपाल यह आदेश जारी किया है कि मौजूदा टैक्स और सेस के अलावा कोविड-19 सेस भी लगाया जाएगा।

आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार, आज दिल्ली, कोलकाता मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 69.59, 73.30, 76.31 और 72.28 रुपये है। डीजल की बात करें, तो दिल्ली, कोलकाता मुंबई और चेन्नई में इसका दाम क्रमश: 62.29, 65.62, 66.21 और 65.71 रुपये है।

You might also like
Leave a comment