सड़क पर झाड़ू लगाती ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल की फ़ोटो वायरल

January 21, 2021
फिर सोशल मीडिया पर छायी पुणे पुलिस
पुणे। सोशल मीडिया पर पुणे पुलिस की फ़ोटो, वीडियो लगातार वायरल रही है। इस बार एक ट्रैफिक पुलिस महिला कांस्टेबल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक हादसे के बाद महिला ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल सड़क पर झाडू़ लगाती नजर आ रही है। असल में कांस्टेबल जिस जगह पर झाडू़ लगा रही थी, वहां कुछ देर पहले एक हादसा हुआ था और दो गाड़ियों के भिड़ंत से सड़क पर कांच बिखर गया था।
ये सड़क हादसा पुणे के एसपी कॉलेज चौक पर हआ था, जहां ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल रजिया फैयाज सैयद ड्यूटी पर तैनात थीं। वह पुणे के खड़क ट्रैफिक पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। रविवार शाम एसपी कॉलेज चौक पर एक ऑटो रिक्शा और एक बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में ऑटो रिक्शा के आगे की तरफ वाला कांच टूटकर सड़क पर बिखर गया, जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया।
इस हादसे की वजह से चौराहे के आसपास जाम बढ़ने लगा। इसके चलते ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल रजिया ने क्रेन बुलाकर दोनों वाहनों को सड़क किनारे लगवाया, ताकि रास्ता खाली हो सके। इसके बाद कांच के बिखरे टुकड़ों को किसी का इंतजार किए बगैर वह खुद ही साफ करने लगीं। उनका कहना था कि सड़क पर बिखरे पड़े कांच के टुकड़ों की वजह से फिर से दुर्घटना हो सकती थी। ऐसे में बिना देर किए एक दुकान से झाडू़ लेकर रजिया ने खुद ही सड़क की सफाई शुरू कर दी।
इस दौरान सड़क पर ही किसी ने अपने मोबाइल पर बीच राह में झाड़ू लगाती कॉन्स्टेबल रजिया की कर्तव्यनिष्ठा का फ़ोटो और वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने पर लोग कांस्टेबल रजिया फैयाज सैयद की जमकर तारीफ कर हे हैं। साथ ही, उन्हें सम्मानित करने की मांग भी कर रहे हैं।