Pimpri Chinchwad Fire News | तलवडे परिसर के पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग, छह महिला कामगार की झुलसने से मौत, 8 लोग गंभीर
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – पिंपरी : पिंपरी चिंचवड के तलवडे परिसर के एक स्पार्क कैंडल बनाने वाले कारखाने में आग लग गई. इस आग में 6 महिलाओं की झुलसने से मौत हो गई है. जबकि 8 लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए है. घटना की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर बिग्रेड के जवानों ने आग नियंत्रण पा लिया है. जानकारी मिली है कि पटाखा फैक्टरी बगैर परमिट के चल रही थी. इस कंपनी में जन्मदिन का कैंडल बनाया जाता था. यह घटना शुक्रवार 8 दिसंबर की दोपहर में हुई.
फायर बिग्रेड के जवानों ने आग पर काबू पाने के बाद कारखाना में और कौन लोग फंसे है इसकी तलाश कर रहे है. अब तक छह मृत महिलाओं का शव बाहर निकाला गया है. देहूरोड पुलिस स्टेशन की सीमा में यह कारखाना है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जख्मियों में सात महिला और एक पुरुष शामिल है.
दुःखद घटना!
तलवडे के जोतिबा मंदिर के पास कंपनी में भीषण आग लगी है. इसमें 15 महिला कामगारों के फंसे होने का पता चला. इनमें से आठ से दस महिलाओं की मौत होने की आशंका जताई जा रही है. प्रशासन ने घटनास्थल पर पांच फायर बिग्रेड वाहन मदद कार्य के लिए रवाना किया है. यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
मृत कामगारों के परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पिंपरी-चिंचवड के उद्योग क्षेत्र यह ब्लैक डे है. दुर्घटना में मरने वाले कामगारों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि..!, यह प्रतिक्रिया भाजपा विधायक महेश लांडगे ने सोशल मीडिया पर व्यक्त की है.