दस्तावेज से खुली पोल…चीन ने जान-बूझकर छिपाई कोरोना की गंभीरता, लेकिन अपनी सुरक्षा को मजबूत करता रहा

0

वाशिंगटन. पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना पर अब चीन की पोल खुलने लगी है। खुफिया दस्तावेजों में यह जानकारी सामने आई है कि चीन ने कोरोना वायरस के प्रकोप के पैमाने और बीमारी के अति संक्रामक होने की बात इसलिए छुपा के रखी ताकि वह इससे निपटने के लिए जरूरी मेडिकल इक्यूपमेंट को जमा कर रख सके। आकलन में कहा गया है कि चीन कोरोना वायरस की गंभीरता को कमतर बताता रहा और इस दौरान उसने चिकित्सीय आपूर्तियों का आयात बढ़ा दिया, जबकि निर्यात को घटा दिया। रिपोर्ट के मुताबिक ये परिणाम 95 प्रतिशत संभावना पर आधारित हैं कि आयात एवं निर्यात नीति में चीन के बदलाव सामान्य नहीं थे।

चार पन्नों का मिला दस्तावेज : अमेरिकी अधिकारियों को चार पन्नों वाला एक दस्तावेज मिला है, जिसके मुताबिक चीन के नेताओं ने जनवरी की शुरुआत में दुनिया से वैश्विक महामारी की गंभीरता जानबूझकर छिपाई। इन दस्तावेजों पर एक मई की तारीख डली है। अमेरिकीविदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि बीमारी के प्रसार के लिए चीन जिम्मेदार है और उसे इसके लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

ऐसी है कोरोना की अमेरिका में स्थिति : अमेरिका में रविवार को भी कोरोना संक्रमण के 27,000 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर अब 11,81,000 से भी ज्यादा हो गए हैं। अमेरिका में भी मौतों की संख्या में गिरावट आई और बीते 24 घंटे में संक्रमण से करीब 1150 मौतें दर्ज की गयीं हैं। इसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा अब 68,500 से ज्यादा हो गया है।

You might also like
Leave a comment