महाराष्ट्र के खेड़-शिवापुर में पुलिस ने पकड़ा 39 लाख का गुटखा

June 21, 2021
खेड़-शिवापुर , 21 जून : राजगढ़ पुलिस ने रविवार को पुणे-सातारा रोड के खेड़-शिवापुर (तहसील – हवेली ) में गुटखा की अवैध रूप से ढुलाई कर रहे ट्रक को कब्जे में लिया। इस ट्रक से 39 लाख 37 हज़ार 500 रुपए का गुटखा पुलिस ने पकड़ा है। इस तरह से पुलिस ने गुटखा और गुटखा ले जा रहे ट्रक सहित 51 लाख रुपए का माल कब्जे में लिया है। इस मामले में ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज उसे कब्जे में ले लिया गया है।
इस मामले में राजगढ़ पुलिस ने जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि पुणे-सातारा रोड से सातारा से पुणे की दिशा में गुटखा एक लाल रंग की ट्रक से ले जाने की खबर राजगढ़ पुलिस इंस्पेक्टर संदीप घोरपड़े को रविवार की सुबह मिली। इस जानकारी के आधार पर घोरपड़े ने फौजदार निखिल मगदुम, सहायक फौजदार कृष्णा कदम, पुलिस हवलदार संतोष तोड़कर, संतोष कालेकर, सोमनाथ जाधव के साथ खेड़-शिवापुर टोल नाके पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान मिली जानकारी के अनुसार एक लाल रंग की ट्रक सातारा से पुणे की दिशा में जाते हुए दिखी। पुलिस ने ट्रक को साइड में करवाकर ट्रक की तलाशी ली गई। इस दौरान ट्रक में गुटखा और सुंगधित तंबाकू मिला।
इसके अनुसार इन गुटखों की जांच की गई तो 39 लाख 37 हज़ार 500 रुपए का गुटखा और सुगंधित तंबाकू मिला। इस तरह से पुलिस ने गुटखा और ट्रक सहित 51 लाख रुपए का माल जब्त किया है। इस मामले में ट्रक ड्राइवर राजेंद्र मारुती पाटिल (उम्र 43, नि – सुरुपली, तहसील- कागल, जिला – कोल्हापुर ) को कब्जे में लिया है। उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। राजगढ़ पुलिस मामले की जांच कर है.