लॉक डाउन में मिलने का प्लान बना रहे दोस्तों के साथ शामिल हुई पुलिस

0
पुणे। पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना की वजह देशभर में लॉकडाउन जारी है। लोगों को घर पर रहने की लगातार हिदायत दी जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग घर से बाहर निकलते हुए नहीं मान रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटने के अलावा पुलिस अलग अलग फंडों से उन्हें सबक सिखाने में जुटी है। ऐसा ही एक मामला पुणे में सामना आया है। यहां ट्विटर पर दोस्तों की मिलने की प्लानिंग में पुणे पुलिस ने अपनी स्टाइल में दखलंदाजी दी। इस ट्वीट पर पुलिस की नजर गई, जिसके बाद पुलिस ने शानदार जवाब दिया। इस जवाब की काफी चर्चा हो रही है।
दरअसल पुणे के रहनेवाले पार्थ, जग्गू और इंद्रजीत नाम के दो दोस्तों ने मिलने के लिए ट्वीट किया। ट्विटर पर जग्गू ने पार्थ से पूछा क्या हम मिल सकते हैं? तो इस पर पार्थ ने कहा 3 मई तक तो नहीं हो पाएगा। इस पर इंद्रजीत ने कहा हम इससे पहले भी मिल सकते हैं, तुम सिर्फ हां बोलो। इन सबके बीच पुलिस की नजर उनके ट्वीट पर गई। हाजिरजवाबी के मशहूर पुणे पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से इन तीनों दोस्तों की मिलने की प्लानिंग से जुड़ी बातों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया। पुलिस का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
पुणे पुलिस ने ट्वीट में लिखा, “हम भी आपके प्लान में शामिल होना चाहते हैं? और आपको विश्वास दिलाते हैं कि हम आपका साथ लंबे समय तक देंगे. पुलिस ने आगे मराठी में लिखा “तुम्ही फक्त सांगा कुठे, कधी”। पुणे पुलिस का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस ट्वीट को तीन हजार से ज्यादा रीट्वीट किया गया जबकि इसे करीब 14 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया। इससे पहले ट्विटर पर एक शख्स ने लॉक डाउन में घर से बाहर आने की बात कही थी, जिस पर पुणे पुलिस द्वारा दिया गया जवाब काफी सराहा गया।
You might also like
Leave a comment