पुणे के फेमस बिजनेसमैन गौतम पाषाणकर के गायब होने के पीछे राजनीतिक कनेक्शन ?

0

पुणे, 29 अक्टूबर – शहर के फेमस बिजनेसमैन गौतम पाषणकर पिछले 8 दिनों से लापता है। उनके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। गौतम पाषाणकर का अपहरण होने की संभावना उनके बेटे कपिल पाषाणकर ने जताई है। साथ ही इस पुरे मामले का राजनीतिक कनेक्शन बताया जा रहा है। बेटे ने पिता के अपहरण के पीछे राजनीतिक कनेक्शन का आरोप लगाया है।

इस मामले में कपिल ने पुणे पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की है। इस मुलाकात में उन्होंने पिता के लापता होने के पीछे राजनीतिक कनेक्शन की आशंका जाहिर की है। इस राजनीतिक व्यक्ति की जानकारी कपिल ने पुणे पुलिस कमिश्नर को दी है। इस दौरान बात करते हुए कपिल ने कहा कि वह खुद राजनीतिक व्यक्ति नहीं थे लेकिन इससे संबंधित व्यक्ति इस प्रकरण में है। पिता को जो कुछ भी आर्थिक दिक्कत थी उसे लेकर पूछा, 2-3 महीने से क्या चल रहा था ? पिता को तनाव क्यों था ? उनके साथ के लोगों से इस बारे में जानकारी ली है। पता चला है कि एक व्यक्ति पैसे के लिए पिता को लगातार धमकी दे रहा था। उसने पिता पर केस भी कर रखा था। उसने पुलिस की जांच पर संतोष जताया। पुलिस किसी राजनीतिक दबाव में नहीं आये और मामले की जांच करे। इसलिए मैंने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की।

8 दिनों से है लापता
प्रसिद्ध बिजनेसमैन गौतम पाषाणकर (उम्र 64 वर्ष ) के अपने कार ड्राइवर के पास सुसाइड नोट छोड़कर लापता होने की घटना सामने आई थी । बुधवार 21 अक्टूबर की शाम वह मॉडल कॉलोनी से लापता हुए थे।इस मामले में शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में उनके लापता की शिकायत दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार ऑटो मोबाइल सेक्टर में फेमस पाषाणकर ग्रुप के गौतम पाषाणकर मैनेजिंग डायरेक्टर है। वे बिल्डर भी है ।

पता चला है कि उन्हें बिज़नेस में आर्थिक नुकसान हुआ था। गौतम पाषाणकर ने बुधवार की शाम अपने कार ड्राइवर को एक लिफाफा दिया था और उसे घर में देने के लिए कहा। इसके बाद ड्राइवर से कहा कि तुम्हे कोई काम है तो वह कर लो। मैं मां के घर से आता हूं कहकर वह निकल गए। ड्राइवर ने वह लिफाफा घरवालों को दे दिया। उसे खोलने पर पत्र में लिखा था कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं। बिज़नेस में बड़ा नुकसान हुआ है। यह जानकारी शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन को दी गई। शिवाजीनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You might also like
Leave a comment