Pooja Chavan | शराब पीकर पूजा चव्हाण ने की आत्महत्या 

pooja-chavan-pooja-chavan-commits-suicide-after-drinking-alcohol
August 7, 2021

पुणे (Pune News), 7 अगस्त : टिक टॉक स्टार और पूर्व मंत्री संजय राठोड (Sanjay Rathod) से कथित संबंध रखने वाली पूजा चव्हाण (Pooja Chavan) दवारा  आत्महत्या (Suicide) करने  से पहले शराब पीने की जानकारी सामने आई है।  मौत के बाद विसरा रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है।  पूर्व वनमंत्री संजय राठोड को पूजा चव्हाण (Pooja Chavan) मामले में इस्तीफा (Resignation) देना पड़ा था।

 

बीड़ जिले की पूजा चव्हाण (Pooja Chavan) ने 7 फरवरी 2021 में पुणे की एक बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या (Suicide) की थी।  उसकी आत्महत्या के बाद उसके वनमंत्री राठोड के साथ संबंध होने के कई सबूत वायरल हुए थे ।  उनके बीच हुई बातचीत का भी क्लिप वायरल हुआ था।  इसके बाद उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

पूजा चव्हाण की आत्महत्या मामले में उसके घर वालों ने संजय राठोड को क्लीनचीट दी थी। लेकिन पुलिस (Police) की जांच में कई गंभीर बातें  सामने आ रही है। वायरल हुए ऑडियो क्लिप की फॉरेंसिक लैब में जांच की गई।  इसमें आवाज संजय राठोड (Sanjay Rathod) की होने की जानकारी सामने आई है।

मेडिकल रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

पूजा चव्हाण की आत्महत्या के बाद उसकी विसरा रिपोर्ट आई है।  इस रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके सिर पर गंभीर चोट लगी थी।  उसके शरीर में अल्कोहल के अंश पाए गए है।  इस बात को केमिकल एनालिसिस रिपोर्ट में दर्ज किया गया है।  विसरा रिपोर्ट से साफ हो गया है कि पूजा ने आत्महत्या से पहले शराब (Liquor) पी थी।  ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शराब के नशे में उसने आत्महत्या की।

 

पूजा की आत्महत्या से पूर्व उसकी एक व्यक्ति के साथ हुई बातचीत वायरल हुई  थी  ।  न्याय मेडिकल लैब की रिपोर्ट में इसमें एक आवाज संजय राठोड की बताई गई थी।   पुणे पुलिस (Pune Police) दवारा भी इसकी पुष्टि किये जाने से राठोड मुश्किल में आ गए थे।

आत्महत्या से पहले 10 मिनट की बातचीत

आत्महत्या से पहले पूजा और राठोड के बीच 10 मिनट तक फ़ोन पर बातचीत हुई थी।  यह कॉल रिकॉर्ड हो गया था।  पूजा की आत्महत्या के बाद यह कॉल रिकॉर्ड (call record) वायरल हो गया था।

मंत्री राठोड को इस्तीफा देना पड़ा था

पूजा चव्हाण की आत्महत्या के बाद हर दिन एक क्लिप वायरल हो रहा था।  उसके मोबाइल और लैपटॉप से क्लिप कैसे वायरल हो रहा था।  इसका अंदाजा किसी को नहीं लग रहा था।  लेकिन बेहद व्यवस्थित तरीके से क्लिप वायरल हो रहे थे । पूजा चव्हाण राठोड की बेहद करीबी थी।

बातचीत से स्पष्ट हुआ कि आत्महत्या से पहले पूजा चव्हाण का गर्भपात कराया गया था। इस बातचीत से मुश्किल में आये राठोड पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया था।

इसके बाद राठोड ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन किया था।  लेकिन विरोधियों ने इस्तीफा दिए बिना  विधानसभा अधिवेशन नहीं चलने देने की जिद्द पकड़ ली थी।  इसके बाद राठोड को इस्तीफा देना पड़ा था।